
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: समाज में भय का माहौल फैलाने और लड़ाई-झगड़ों में दबदबा बनाने के लिए अवैध हथियार रखने वाले दो शातिर युवकों को बहादराबाद पुलिस ने ऑपरेशन “लगाम” के तहत गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के कब्जे से 315 बोर के दो अवैध तमंचे और चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देशानुसार थाना बहादराबाद क्षेत्र में अवैध हथियार रखने वालों पर सख्त निगरानी और कार्रवाई के लिए ऑपरेशन “लगाम” चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश राठौड़ की सतर्क निगरानी और उप निरीक्षक खेमेंद्र गंगवार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बीती रात इलाके में सघन चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान पहला आरोपी आकाश उर्फ माठा पुत्र मुनेश, निवासी ग्राम शांतरशाह (उम्र 21 वर्ष),
को यात्री विश्राम गृह शांतरशाह से गिरफ्तार किया गया। तलाशी में उसके पास से 315 बोर का एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में उसने बताया कि उसने यह तमंचा लड़ाई-झगड़ों में लोगों को डराने के लिए रखा था।
वहीं दूसरी कार्रवाई में आरोपी रविन्द्र पुत्र प्रदीप, निवासी ग्राम शांतरशाह (उम्र 19 वर्ष), को सहदेवपुर रोड शांतरशाह से गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान उसके पास से भी 315 बोर का एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। दोनो आरोपियों के खिलाफ थाना बहादराबाद पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस टीम में शामिल….
1:- खेमेंद्र गंगवार, शांतरशाह चौकी इंचार्ज
2:- एडिशनल एसआई करम सिंह चौहान
3:- कांस्टेबल चंदन सिंह
4:- कांस्टेबल अंकित
5:- कांस्टेबल मदन पाल
6:- कांस्टेबल शाह आलम