उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, हरिद्वार और देहरादून के डीएम बदले..
शासन में कई अधिकारियों के पर कतरे, कई विश्वसनीय अधिकारियों को सौंपे गए अहम विभाग..

पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश में कानून व्यवस्था के साथ-साथ सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर भी आक्रामक रूप अख्तियार करते नजर आ रहे हैं। जिसकी बनेगी बुधवार दिन रात प्रशासनिक व्यवस्था में बड़े फेरबदल के रूप में सामने आई है। राजधानी देहरादून के साथ ही प्रदेश के बड़े जनपद हरिद्वार सहित कुल 6 जिलाधिकारियों को हटाते हुए उनकी जगह नए अधिकारियों को तैनाती दी गई है। इनके अलावा शासन में कई अधिकारियों के पर कतर दिए गए हैं, जबकि कई विश्वसनीय अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां देकर उनका कद बढ़ाया गया है।
बुधवार रात जारी हुई तबादला सूची के अनुसार कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को सचिव मुख्यमंत्री, अपर सचिव सबिन बंसल को जिलाधिकारी देहरादून, अपर सचिव कर्मेंद्र सिंह को हरिद्वार जिलाधिकारी बनाया गया है। हरिद्वार के मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन को सिडकुल का प्रबंध निदेशक, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की देवेश शाशनी को सीडीओ अल्मोड़ा बनाकर भेजा गया। इनके अलावा दो दर्जन से अधिक आईएएस और आईएफएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। कुछ के दायित्व बदले गए हैं तो कुछ का काम हल्का किया गया है।देखें लिस्ट..👉👉IAS …….. IAS PCS