मंगल भव: उत्तरकाशी से 18वें दिन आई अच्छी खबर, लंबी जद्दोजहद के बाद श्रमिकों के बाहर निकलने का सिलसिला शुरू..
108 एंबुलेंस के काफिले से श्रमिकों को पहुंचाया जा रहा अस्पताल, सीएम धामी संभाल रहे कमान, पीएम मोदी ने ली जानकारी..
पंच👊नामा-ब्यूरो
उत्तराखंड डेस्क: आखिरकार वह घड़ी आ ही गई, जिसका पूरे देश को इंतजार था। उत्तरकाशी के सिलिक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों को निकालने में 18वें दिन कामयाबी हासिल हो गई है। रात दिन की जद्दोजहद के बाद एनडीआरफ, सेना, एसडीआरएफ समेत अन्य टीमों ने जब श्रमिकों को सकुशल बाहर निकलना शुरू किया तो उनके परिजनों की आंखें खुशी से नाम हो गई। श्रमिकों को 108 एंबुलेंस के काफिले में अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मिशन पूरा होने तक रेस्क्यू ऑपरेशन की कमान संभाले रखी।
मंगलवार को रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा होते ही मुख्यमंत्री धामी हेलीकॉप्टर से उत्तरकाशी पहुंचे और श्रमिकों का उनके परिजनों से मुलाकात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मुख्यमंत्री से पूरे ऑपरेशन की जानकारी लेते हुए रेस्क्यू टीम को शाबाशी दी।
—————————————
सुरंग में डाला जा रहा पाईप 57 मीटर तक आर-पार हो गया है। जिसके बाद सभी 41 श्रमिकों के बाहर आने में अब कुछ ही समय शेष रह गया है। हालांकि, पाईप आर-पार हो गया है। बावजूद इसके सभी श्रमिकों को बाहर आने में थोड़ा समय लग सकता है। बताया जा रहा है कि एक से डेढ़ घंटे में रेस्क्यू में लगी टीम श्रमिकों तक पहुंच सकती है। सभी का अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के उत्तरकाशी पहुंचने के बाद पूरा अमला और ज्यादा सक्रिय हो गया है। सूत्र बताते हैं कि श्रमिकों को सुरंग से बाहर निकलने का सिलसिला शुरू हो गया है। —————————————-
टनल के अंदर ही टम्प्रेली अस्पताल बनाया गया है, जहा मजदूरों का स्वास्थ्य प्रक्षिक्षण होगा, तमाम व्यवस्थाएं दुरुस्त की गई है। डॉक्टरों की एक टीम भी टनल के अंदर मौजूद है। जरूरत पड़ने पर हवाई सेवा का इंतेज़ाम भी किया गया है।