मंगलौर प्रेस क्लब का जोरदार प्रदर्शन, भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा के खिलाफ नारेबाजी..

पंच👊नामा
शमीम खान, मंगलौर: रुड़की नगर निगम बोर्ड बैठक के दौरान पत्रकारों के साथ हुई अभद्रता के खिलाफ अब पूरे क्षेत्र में विरोध की लहर दौड़ पड़ी है। सोमवार को मंगलौर प्रेस क्लब के पत्रकारों ने भी नगर विधायक प्रदीप बत्रा के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया और नारेबाजी कर अपना आक्रोश व्यक्त किया। पत्रकारों ने इस घटना को लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला बताते हुए विधायक से सार्वजनिक माफी की मांग की।
————————————-
“पत्रकारों का सम्मान नहीं तो कोई समझौता नहीं” – अकील अहमद…..
मंगलौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अकील अहमद ने कहा,
“यह बेहद निंदनीय है कि एक जनप्रतिनिधि, जो जनता के सेवक होते हैं, वे सत्ता के नशे में चूर होकर पत्रकारों के साथ इस तरह का दुर्व्यवहार कर रहे हैं। पत्रकारों को धक्का-मुक्की कर बाहर निकालना, उनके मोबाइल छीनने की कोशिश करना और कवरेज करने से रोकना लोकतंत्र पर हमला है। “उन्होंने साफ कहा कि पत्रकार अपने स्वाभिमान से कोई समझौता नहीं करेंगे और यदि विधायक प्रदीप बत्रा ने जल्द ही सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगी, तो यह विरोध प्रदर्शन और तेज होगा।
————————————-
पत्रकारों का आरोप – लोकतंत्र का गला घोंट रही सत्ता…प्रदर्शन कर रहे पत्रकारों का कहना था कि जब जनप्रतिनिधि ही प्रेस की स्वतंत्रता का हनन करेंगे, तो जनता की आवाज कौन उठाएगा? एक तरफ सरकार पारदर्शिता की बात करती है, और दूसरी तरफ पत्रकारों को कवरेज से रोका जाता है। यह पूरी तरह से लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है।
————————————-
मंगलौर में पत्रकारों की बड़ी भागीदारी…इस विरोध प्रदर्शन में मंगलौर प्रेस क्लब के कई पत्रकार शामिल हुए, जिनमें प्रमुख रूप से अध्यक्ष अकील अहमद, शमीम अहमद, राहुल सैनी. गगनदीप,अरविन्द गोयल, फिरोज खान, खुर्शीद आलम,अनिल सैनी. सुशील झा, राजेश,अमित बालियान, अनुज सैनी. रोहित राणा.आदि शामिल थे.