“इंदिरापुरम में दिनदहाड़े बुजुर्ग महिला से मंगलसूत्र लूटा, बाइक सवार बदमाश CCTV में कैद..

पंच👊नामा-ब्यूरो
गाजियाबाद, इंदिरापुरम: शिप्रा सनसिटी इंदिरापुरम में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सुबह करीब 10:15 बजे बाजार जा रही एक बुजुर्ग महिला से बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े मंगलसूत्र लूट लिया। बताया जा रहा है कि बदमाश महिला के गले से करीब 3.30 तोले सोने का मंगलसूत्र झपटकर मौके से फरार हो गए। वारदात को अंजाम देकर दोनों आरोपी कुछ ही पलों में आंखों से ओझल हो गए।जानकारी के मुताबिक, शिप्रा सनसिटी निवासी बुजुर्ग दंपति सुबह टहलते हुए पैदल बाजार जा रहे थे। तभी पीछे से आए बाइक सवार दो युवकों ने महिला शशि अग्रवाल के गले पर झपट्टा मारते हुए मंगलसूत्र लूट लिया। शोर सुनकर आसपास के लोग जब तक कुछ समझ पाते, बदमाश बाइक दौड़ाकर फरार हो चुके थे।
घटना की सूचना पीड़ितों ने तत्काल 112 नंबर और इंदिरापुरम चौकी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, लेकिन बदमाशों की बाइक पर नंबर प्लेट न होने के कारण उनकी पहचान नहीं हो सकी। चौकी पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट बुजुर्ग दंपति ने कुछ दिन इंतजार करने के बाद इंदिरापुरम थाने पहुंचकर घटना की लिखित शिकायत दी, जिस पर थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया।
घटना के कई दिन बाद भी बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। दिनदहाड़े हुए इस दुस्साहसिक वारदात से क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि सुरक्षित कहे जाने वाले इंदिरापुरम जैसे इलाके में सुबह-सुबह महिलाएं भी सुरक्षित नहीं हैं, तो आम जनता खुद को कैसे महफूज महसूस करे।
अब देखना यह होगा कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपियों तक कब तक पहुंच पाती है और पीड़िता को उसका मंगलसूत्र वापस दिलाने में कितनी कामयाबी मिलती है। फिलहाल वारदात के बाद पुलिस ने संदिग्धों की तलाश तेज कर दी है।