“मंगलौर पुलिस का कमाल — 155 खोए मोबाइल बरामद, सीओ विवेक कुमार ने लौटाए मोबाइल, फरियादियों के चेहरों पर लौटी मुस्कान (देखें वीडियो)..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: मंगलौर पुलिस ने अलग-अलग शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए 155 खोए मोबाइल बरामद कर उनके असली मालिकों को सौंप दिए। इनकी कुल कीमत लगभग ₹23.25 लाख है।
मोबाइल वापस मिलते ही फरियादियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। सभी ने हरिद्वार पुलिस के प्रयासों की सराहना की।
कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि मोबाइल गुम होने की शिकायतें बढ़ रहीं थीं। ऐसे में कांस्टेबल जफर हुसैन को जिम्मेदारी दी गई
कि वे CEIR पोर्टल के माध्यम से इन मोबाइल की खोज करें। जफर हुसैन ने तकनीक का उपयोग करते हुए एक-एक कर सभी मोबाइल ट्रेस कर लिए।
शनिवार को कोतवाली परिसर में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी विवेक कुमार ने मोबाइल उनके स्वामियों को सौंपे।
पुलिस का कहना है कि तकनीक और तत्परता के सहारे चोरी या खोए मोबाइल जल्द मिल सकेंगे। लोगों से अपील की गई है कि मोबाइल खोने पर तुरंत CEIR पोर्टल और पुलिस हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करें, ताकि समय रहते कार्रवाई हो सके।



