हरिद्वार

क्षय रोगियों के लिए वरदान बना मनसा देवी मंदिर और एसएमजेएन कॉलेज का पोषण किट वितरण अभियान..

टीबी मुक्त भारत 2025 के लक्ष्य में महंत रविंद्रपुरी का अहम योगदान: बत्रा

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: एस.एम.जे.एन. पी.जी. कॉलेज में राज्य स्थापना दिवस की संध्या पर मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट और कॉलेज के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ द्वारा प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान-3.0 के अंतर्गत क्षय रोगियों के लिए नि-क्षय पोषक फूड किट्स का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य टीबी रोगियों को पोषण संबंधी सहायता देना है, जिससे वे शीघ्र स्वस्थ हो सकें।कार्यक्रम में कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज के नि-क्षय मित्र योजना में उनके योगदान को अद्वितीय बताते हुए प्रो. बत्रा सभी को प्रेरित किया। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने उनके प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने टीबी रोगियों के लिए आशा और प्रेरणा बनकर इस योजना में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने बताया कि यह सेवा कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टीबी मुक्त भारत 2025 के लक्ष्य को पूरा करने में सहायक होगा।प्रो. बत्रा ने कहा कि निक्षय मित्र योजना की कार्यप्रणाली पर भविष्य में विभिन्न प्रकार के शोध कार्य होने की संभावना है, जिससे टीबी उन्मूलन के प्रयासों में नई रणनीतियाँ विकसित की जा सकेंगी। उन्होंने निक्षय मित्रों द्वारा गोद लिए गए टीबी रोगियों को मिलने वाले संबल की सराहना की, जो उन्हें कठिन परिस्थितियों में जूझने में सहायता प्रदान करता है।जिला टीबी अधिकारी डॉ. अनिल कुमार वर्मा ने कहा कि एस.एम.जे.एन. कॉलेज समाज सेवा के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाता आ रहा है, और निक्षय मित्र योजना कॉलेज की इसी परंपरा को आगे बढ़ा रही है। उन्होंने टीबी को जड़ से खत्म करने के लिए इस तरह के सहयोगात्मक प्रयासों की आवश्यकता पर जोर दिया। जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अनिल नेगी ने सही समय पर जांच और इलाज के महत्व पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम में मौजूद सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर सौरभ शर्मा और मो. सलीम ने बताया कि टीबी आरोग्य साथी ऐप के माध्यम से टीबी के इलाज और रोग से संबंधित जानकारी आसानी से प्राप्त की जा सकती है। डीपीएस के अवनीश कुमार ने नि-क्षय मित्र योजना में शामिल होकर टीबी रोगियों को पोषण, नैदानिक, और व्यावसायिक सहायता प्रदान करने के लिए समाज के सभी वर्गों से इस नेक कार्य में योगदान की अपील की।कार्यक्रम का संचालन आंतरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. संजय माहेश्वरी ने किया। उन्होंने उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि सामूहिक सहयोग से क्षय रोगियों को पौष्टिक आहार और भावनात्मक समर्थन प्रदान करें ताकि वे शीघ्र स्वस्थ हो सकें। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से बलबीर पालियाल, दिनेश पंत, गोपी चंद, और कॉलेज के निक्षय मित्र प्रो. जे.सी. आर्य, प्रो. विनय थपलियाल, डॉ. विनीता चौहान, रिचा मिनोचा, डॉ. शिवकुमार चौहान, श्रीमती कविता छाबड़ा, रिंकल गोयल, डाॅ. लता शर्मा, डाॅ. आशा शर्मा, डाॅ. मोना शर्मा, डाॅ. रेनू सिंह, डाॅ. सरोज शर्मा, डाॅ. पूर्णिमा सुन्दरियाल, प्रिंस श्रोत्रिय, विनीत सक्सेना, डाॅ. पुनीता शर्मा समेत अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!