विवाहिता ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप..
पुलिस के आने से पहले चारपाई पर लिटा दिया शव, पति फरार..
पंच👊नामा
शमीम अहमद, मंगलौर: कस्बे में एक विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में गले में फंदा लगा कर खुदकुशी करली है। महिला के सुसाइड की सूचना मिलने पर मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिष्ट मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
पुलिस ने शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही परिजन विवाहिता की हत्या किए जाने का आरोप लगा रहें है।
बताया गया है कि विवाहिता की शादी 5 वर्ष पूर्व हुई थी, घटना के समय मृतक विवाहिता का पति मौके से फरार हो गया है।
मंगलौर सीओ बहादुर सिंह चौहान ने बताया कि विवाहिता का शव पंखे से लटका होने की सूचना पुलिस को दी गई थी, मौके पर जब पुलिस पहुंची तो विवाहिता का शव पलंग पर मिला।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वही विवाहिता का पति मौके से फरार बताया जा रहा है।