अपराधदेहरादून

चुनाव में वोटरों को मदहोश करने के लिए लाई गई शराब की खेप पकड़ी, तीन तस्कर गिरफ्तार..

आचार संहिता के मद्देनजर पुलिस कप्तान अजय सिंह के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान में दून पुलिस को मिली बड़ी सफलता..

पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: चुनाव में लोगों को मदहोश करने के लिए लाई जा रही शराब की बड़ी खेप को पुलिस ने जब्त कर लिया, साथ ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। दरअसल लोकसभा चुनाव व होली पर्व के मद्देनजर नशीले पदार्थों की तस्करी पर रोकथाम के लिए पुलिस कप्तान अजय सिंह के निर्देश पर दून पुलिस सघन चेकिंग अभियान चला रही है।

फाइल फोटो

अभियान के तहत मादक पदार्थो की तस्करी करने वालो पर पुलिस शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी में थाना रायवाला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने रात्रि चेकिंग के दौरान कार सवार तीन लोगो के कब्जे से शराब की बड़ी खेप बरामद की है। पूछताछ के बाद तीनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

फाइल फोटो: अजय सिंह (एसएसपी देहरादून)

पुलिस कप्तान अजय सिंह ने बताया आगामी लोक सभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध नशा/मादक पदार्थों की तस्करी और अवैध धन की रोकथाम के लिए प्रभावी चेकिंग अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए गए है। इसी कड़ी में थाना रायवाला पर गठित पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर तीन पानी पुलिया के अण्डर पास निर्मल अस्पताल से जाने वाली पुरानी रोड रायवाला के पास से बिना नम्बर की आल्टो कार सहित तीन तस्करों को 51 पेटी अवैध शराब को परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया है। पूछताछ में तस्करों ने बताया कि इस शराब को वह ऋषिकेश क्षेत्र में बेचने के लिए ले जा रहे थे। शराब के इस धन्धे में एक और साथी रिंकू भी शामिल है, जो जेजे ग्लास फैक्ट्री आई0डी0पी0एल0 ऋषिकेश का रहने वाला है। उसी ने यह शराब की खेप को ऋषिकेश क्षेत्र में लाने और इसमें अच्छा मुनाफा मिलने की बात बतायी थी। पुलिस फरार तस्कर की तलाश कर रही है।
——————————-
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता…..
1- जॉनी कुमार पुत्र जितेन्द्र कुमार निवासी मौहल्ला जम्मू कालोनी कैम्प जिला यमुनानगर, हरियाणा।
2- बासुदेव प्रजापति पुत्र प्रीतम प्रजापति निवासी ग्राम चाँदपुर साताइंगरी तहसील धामपुर थाना चाँदपुर, जिला बिजनौर।
3- नेपाल सिंह पुत्र नरेश कुमार निवासी गांव निजामपुर तहसील हल्दौर थाना कोतवाली शहर जिला बिजनौर।
——————————-
बरामदगी विवरण….
1- 35 पेटी देसी शराब जाफरान
2- 09 पेटी अंग्रेजी शराब मैक्डावल्स नं0 1 व्हस्किी
3- 03 पेटी अंग्रेजी शराब पव्रायल ग्रीन व्हस्किी
4- 04 पेटी अंग्रेजी शराब डबल ब्ल्यू व्हस्किी
05: आल्टो कार बिना नम्बर ( सलेटी कलर )
(बरामद शराब की अनुमानित कीमत लगभग 03 लाख रू0)
——————————-
पुलिस टीम….
01: जितेन्द्र चौधरी, सहायक पुलिस अधीक्षक/प्रभारी थाना रायवाला
02: उ0नि0 विनय कुमार शर्मा
03: उ0नि0 कुशाल सिंह रावत
04: कां0 गोनी पुरी,
05: का0 अनिरुद्ध,
06: का0 जसवीर,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!