वार्ड 44 के आनंद विहार में सड़क निर्माण कार्य का मेयर किरण जैसल ने किया उद्घाटन..
पार्षद अहसान अंसारी बोले- वार्ड का चहुंमुखी विकास है प्राथमिकता..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: नगर निगम की मेयर किरण जैसल ने शनिवार को वार्ड 44 त्रिमूर्ति नगर स्थित आनंद विहार में सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। यह सड़क पार्षद अहसान अंसारी के प्रस्ताव पर स्वीकृत हुई है। उद्घाटन अवसर पर मेयर ने कहा कि शहर के समुचित विकास और नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए नगर निगम प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि नवनिर्वाचित बोर्ड का लक्ष्य है कि हर क्षेत्र का चहुंमुखी विकास सुनिश्चित किया जाए, और इस दिशा में लगातार प्रयास जारी हैं।
मेयर किरण जैसल ने बताया कि आनंद विहार क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है, जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि क्षेत्र की जरूरतों के अनुसार अन्य सुविधाएं भी जल्द मुहैया कराई जाएंगी।
इस अवसर पर पार्षद अहसान अंसारी ने कहा कि आनंद विहार क्षेत्र में सड़क निर्माण की मांग लंबे समय से की जा रही थी। सड़क बनने से क्षेत्रवासियों को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि उनका संकल्प वार्ड का सर्वांगीण विकास करना है और हर जरूरी सुविधा नागरिकों तक पहुँचाना उनकी प्राथमिकता है।
उद्घाटन कार्यक्रम में मंडी यूनियन हरिद्वार के अध्यक्ष इमरान मंसूरी, वसीम राव, वाजिद अली, इस्तखार अहमद, अखिल कुमार, आरिफ अंसारी, सफाई नायक कुसुम पाल, जाफिर अंसारी, शाकिर मंसूरी, रणवीर सैनी, सतीश शर्मा, रिटायर्ड दरोगा अर्जुन लाल समेत क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।