
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: गांजा तस्करी करने निकली एक महिला को सिडकुल थाने की पुलिस ने पकड़ लिया। उसके बैग से 1 किलो 248 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। पूछताछ में महिला ने अपने धंधे से जुड़े कई लोगों के नाम उगले हैं।।पुलिस महिला के पति और अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है।एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि बृजपुरी देवभूमि अभियान के तहत नशा तस्करों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर सिडकुल थाने की एक पुलिस टीम ने रेशमा उर्फ सोनिया पत्नी शौकिन निवासी रोशनाबाद को 1 किलो 248 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया महिला गांजा की डिलीवरी देने जा रही थी। एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम में इंस्पेक्टर सिडकुल प्रमोद उनियाल, कोर्ट चौकी प्रभारी रघुवीर सिंह रावत, कांस्टेबल गजेंद्र प्रसाद, जितेंद्र और टीना नेगी शामिल रहे।