पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती ने गुरुवार को पुलिस, नारकोटिक्स व एफडीए विजिलेंस की सयुंक्त टीम को साथ लेकर सिडकुल क्षेत्र के रावली महदूद में पाल मेडिकल स्टोर संचालक के घर पर छापा मारा। उसके घर से नशीली दवाओं का जखीरा बरामद हुआ है। हजारों की संख्या में दवा और कैप्सूल जब्त करते हुए आरोपी के खिलाफ सिडकुल थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। कार्रवाई से दवा कारोबारियों और मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मुहिम नशा मुक्त उत्तराखंड को साकार करने के लिए पुलिस के साथ ही ड्रग विभाग भी कार्रवाई में जुटा हुआ है। ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती ने पुलिस को साथ लेकर पिछले दिनों कई क्षेत्रों में अभियान चलाकर मेडिकल स्टोरों पर छापे मारे और उनके खिलाफ मुकदमें दर्ज कराए गए।
इसी कड़ी में ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती को सूचना मिली थी कि सिडकुल के रावली महदूद मेंं पाल मेडिकल स्टोर संचालक बड़े पैमाने पर प्रतिबंधित दवाएं बेच रहा है। जिस पर ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती ने सिडकुल थाने की पुलिस, नारकोटिक्स व एफडीए विजिलेंस टीम को साथ लेकर आरोपी के घर गंगोत्री एन्कलेव फेस टू सलेमपुर महदूद में छापा मारा। जिससे अफरा तफरी मच गई। तलाशी लेने पर घर से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित दवाइएं बरामद हुई। इन सभी प्रतिबंधित व नशीली दवाओं को टीम ने जब्त कर लिया। छानबीन में पता चला है कि रावली महदूद में पाल मेडिकल स्टोर चलाने वाला कुलदीप कुमार अपने घर से प्रतिबंधित दवाइयां बेचता आ रहा था। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
—————————————-
घर से चल रहा था दवाओं का धंधा……
ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती ने बताया कि पकड़ी गई सभी दवाएं नारकोटिक्स श्रेणी की हैं। जो अलग-अलग तरह की बीमारियों में डॉक्टर के पर्चे पर ही बेची जा सकती हैं। लेकिन आरोपी कुलदीप कुमार इन दवाओं को गैरकानूनी तरीके से घर में रखकर बेच रहा था।
दवा विक्रेता के पास घर से दवा बेचने का कोई लाइसेंस भी नहीं है। आरोपी के खिलाफ सिडकुल थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। बताया कि ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। टीम में उपनिरीक्षक जगदीश रतूड़ी एफडीए विजिलेंस, सिडकुल थाने से उपनिरीक्षक अर्जुन सिंह, नारकोटिक्स टीम से कांस्टेबल देशराज सिंह, रियाज अली, सिडकुल थाने के चेतक सिपाही गोपीचंद व सुनील सैनी शामिल रहे।