
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: नशे के सौदागर जिले में तीर्थस्थलों की गरिमा भी तार-तार कर रहे हैं। बहादराबाद क्षेत्र में पकड़ी गई नशीली दवाओं की तस्करी का दक्षनगरी कनखल से सूफी नगरी कलियर कनेक्शन निकलकर सामने आया। मंगलवार को पुलिस व ड्रग्स विभाग ने मिलकर फरार चल रहे मेडिकल स्टोर संचालक सुशांत मेहता के कनखल स्थित गोदाम पर छापा मारा। तलाशी लेने पर हजारों की संख्या में नशीली गोलियां पकड़ी गई। इतना ही नहीं, कंपयूटर में दवाइयां खरीदने का रिकॉर्ड तो मिला है, लेकिन इतनी बड़ी तादाद में दवाओं का कहां बेचा गया है, इसका कोई रिकॉर्ड नहीं मिला। सयुंक्त टीम ने दवाएं, कंपयूटर और अन्य सामान जब्त कर लिया है।
—————————————
दो कर्मचारियों को किया था गिरफ्तार….
ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत एसटीएफ और बहादराबाद थाने की पुलिस ने एक सप्ताह पहले दो तस्करों को बड़ी मात्रा में नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार किया था। जांच में पता चला था कि कनखल का मेडिकल स्टोर संचालक सुशांत मेहता व उसके साथी मनीष सिंह निवासी सीतापुर हरिद्वार व सिद्धांत सिंह निवासी विकास कालोनी रानीपुर मोड़ दो अलग-अलग स्कूटी पर नशीली दवाइयां पिरान कलियर लेकर जा रहे थे। मनीष व सिद्धांत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, जबकि सुशांत मेहता फरार हो गया था। ड्रग्स इंस्पेक्टर अनिता भारती को साथ लेकर पुलिस ने उसी दौरान कनखल संदेशनगर स्थित मेडिकल स्टोर व गोदाम पर छापा मारा था, लेकिन वह हाथ नहीं आया था।
—————————————-
मंगलवार को ड्रग्स इंस्पेक्टर अनिता भारती, सहायक ड्रग नियंत्रक व शांतरशाह चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज की टीम ने गोदाम मालिक की मदद से आरोपित की पत्नी को बुलाकर गोदाम की तलाशी ली। स्टॉक व माल का निरीक्षण करने पर 3750 अल्प्राजोलम टेबलेट, 2400 टेबलेट ट्रामाडोल के बरामद हुए। कंपयूटर में मौजूद दवाओं का रिकॉर्ड भी खंगाला गया। सूत्र बताते हैं कि कंपयूटर में दवाओं के आने का रिकॉर्ड मौजूद है। सयुंक्त टीम ने दवाइयां, कंपयूटर और रिकॉर्ड जब्त कर लिया है। ड्रग्स इंस्पेक्टर अनिता भारती ने बताया कि आरोपित मेडिकल स्टोर संचालक का लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। बहादराबाद थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि फरार आरोपित सुशांत मेहता की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।