चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर CCR में बैठक, व्यापारियों ने उठाईं स्थानीय समस्याएं..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: आगामी चारधाम यात्रा के सफल संचालन के लिए शुक्रवार को सीसीआर हरिद्वार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसपी क्राइम/ट्रैफिक जितेन्द्र मेहरा ने की। यह बैठक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर बुलाई गई थी। बैठक में यात्रा को सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने को लेकर संबंधित विभागों एवं संगठनों से सुझाव एवं सहयोग मांगा गया।बैठक में होटल, धर्मशाला, ट्रैवल एजेंसी संचालकों के साथ-साथ ऑटो/ई-रिक्शा यूनियन के प्रतिनिधि एवं विभिन्न व्यापार मंडलों के पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस दौरान पिछली चारधाम यात्रा में आई चुनौतियों की समीक्षा की गई और इस बार ऐसी समस्याओं से निपटने के लिए रणनीति बनाई गई। खास तौर पर ट्रैफिक प्लान और यात्रियों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को लेकर भी चर्चा की गई।
इस मौके पर व्यापारियों ने स्थानीय समस्याओं की ओर भी पुलिस प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया। ज्वालापुर व्यापार मंडल की ओर से अध्यक्ष विपिन गुप्ता और महामंत्री विक्की तनेजा ने एसपी सिटी पंकज कुमार गैरोला को ज्ञापन सौंपा, जिसमें ज्वालापुर क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं—जैसे कि जाम, पार्किंग, शौचालय एवं पेयजल सुविधाओं की कमी—का उल्लेख किया गया।
ज्ञापन में मांग की गई कि ज्वालापुर बाजार क्षेत्र में ई-रिक्शा के संचालन के लिए एक स्पष्ट रूट प्लान निर्धारित किया जाए ताकि बाजारों में लगने वाले जाम से राहत मिल सके। इसके अलावा तहसील और अन्य प्रमुख सरकारी कार्यालय परिसरों में पार्किंग की उचित व्यवस्था करने और सार्वजनिक शौचालय व पेयजल की सुविधा सुनिश्चित करने की अपील की गई।
व्यापार मंडल ने स्पष्ट किया कि प्रशासन को राजस्व देने वाला व्यापारी वर्ग केवल जुर्माना झेल रहा है, जबकि मूलभूत सुविधाएं आज भी नदारद हैं। उन्होंने कहा कि व्यापार मंडल सदैव प्रशासन का सहयोग करता आया है और आगे भी करेगा, लेकिन समस्याओं का समाधान आवश्यक है। बैठक में एसपी सिटी पंकज कुमार गैरोला, सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी, सीओ ट्रैफिक सुरेन्द्र प्रसाद बलूनी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर रितेश शाह सहित सभी चौकी प्रभारी एवं यातायात पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।