
पंच👊नामा
पिरान कलियर: मुख्यमंत्री के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” अभियान के तहत हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के कड़े दिशा निर्देश पर कलियर थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार नशा तस्कर को प्रतिबंधित 190 इंजेक्शनों के साथ गिरफ्तार किया है। जिसके विरुद्ध थाने में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। कलियर थानाध्यक्ष जहाँगीर अली ने बताया कि नशे के खिलाफ कार्रवाई में थाना पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार युवक तनवीर पुत्र मुर्तजा निवासी ग्राम हजारा सिडकुल को 90 लीगेसिक इंजेक्शन buprenorphine ओर 100 avil इंजेक्शन के साथ दबोचा है। आरोपी से पूछताछ की गई और संबंधित धाराओ में केस दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश किया गया, जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार आरोपी के अपराधिक इतिहास की जानकारी भी की जा रही है।
————————————-
पुलिस टीम….
1.थानाध्यक्ष श्री जहाँगीर अली
2.उ0नि0नरेंद्र कुमार
3.हे0का0 सोनू कुमार
4.है0का0 जमशेद अली
5.का0 आबिद अली