हरिद्वार

“प्रेस क्लब हरिद्वार की आम सभा में पत्रकारों के हित, एकजुटता और सम्मान का संदेश..

नए साल पर सदस्यों के लिए ट्रैक सूट भेंट, सहभोज का आयोजन, फ़र्ज़ी संगठन व क्लब बनाकर गुमराह करने वालों से समाज को किया आगाह..

खबर को सुनें

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार। प्रेस क्लब सभागार में आम सभा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पत्रकारों की समस्याओं और हितों पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी ने की, जबकि संचालन महामंत्री दीपक मिश्रा ने किया। कोषाध्यक्ष काशीराम सैनी भी मौजूद रहे। सभी पदाधिकारियों ने पत्रकारों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं।अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी और महामंत्री दीपक मिश्रा ने कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण होते हैं और उन्हें निर्भीक होकर अपने दायित्व का निर्वहन करना चाहिए। प्रेस क्लब से जुड़े पत्रकार जिम्मेदारी के साथ पत्रकारिता के क्षेत्र में अहम भूमिका निभा रहे हैं। प्रेस क्लब सामाजिक, धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से समाज को सकारात्मक संदेश देने का कार्य करता रहा है।उन्होंने कहा कि कुछ लोग स्वार्थवश प्रेस क्लब के नाम से फर्जी संगठन बनाकर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं। ऐसे लोग गलत तरीके से पत्रकारिता में प्रवेश कर इस पेशे को बदनाम करना चाहते हैं। समाज को ऐसे लोगों से सतर्क रहने की जरूरत है।वरिष्ठ पत्रकार आदेश त्यागी और रजनीकांत शुक्ला ने कहा कि अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी और महामंत्री दीपक मिश्रा प्रेस क्लब की लोकप्रियता बढ़ाने का काम कर रहे हैं। पत्रकारों के हित में कार्य करने से ही संस्था की पहचान मजबूत होती है। उन्होंने बताया कि नववर्ष के अवसर पर सभी सदस्यों को ट्रैक सूट भेंट किए गए।वरिष्ठ पत्रकार सुनील दत्त पांडे और संजय आर्य ने कहा कि वर्तमान कार्यकाल उपलब्धियों से भरा रहा है। पत्रकारिता को गति देने के साथ ही पत्रकारों को धार्मिक यात्राओं से जोड़कर समाज को सकारात्मक संदेश दिया गया। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता ईमानदारी और निष्ठा के साथ की जानी चाहिए। समाज को दिशा देने में पत्रकारों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है।प्रेस क्लब के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. शिव शंकर जयसवाल और रामचंद्र कन्नौजिया ने भी अध्यक्ष और महामंत्री के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि लगातार पत्रकारों के हितों को प्राथमिकता देना उनकी कार्यशैली को दर्शाता है। वरिष्ठ पत्रकार राहुल वर्मा, अमित शर्मा, डॉ. शिवा अग्रवाल, गुलशन नैयर, हिमांशु द्विवेदी, अश्वनी अरोड़ा, रामेश्वर गौड़, रोहित सिखोला सहित अन्य पत्रकारों ने भी अपने विचार रखे।बैठक के बाद सहभोज का आयोजन किया गया, जिसमें पत्रकारों ने कुल्छे, छोले और गाजर के हलवे का आनंद लिया।बैठक में कौशल सिखोला, बालकृष्ण शास्त्री, श्रवण झा, विकास झा, प्रदीप गर्ग, राधिका नागरथ, प्रतिभा वर्मा, निशा शर्मा, महावीर नेगी, मुदित अग्रवाल, विकास चौहान, आशीष मिश्रा, स्वरूप पुरी, केके पालीवाल, कुमार दुष्यंत, मेहताब आलम, राजकुमार, लव शर्मा, राव रिसासत पुंडीर, मनोहर सोही, अहसान अंसारी, कुलभूषण शर्मा, दयाशंकर वर्मा, एमएस नवाज, रूपेश वालिया, तनवीर अली, मनोज रावत, सुनील मिश्रा, मनोज खन्ना, मुकेश वर्मा सहित बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!