हरिद्वार

होली-रमज़ान पर अमन का पैगाम, बहादराबाद पुलिस ने लगाई चौपाल, शांति व्यवस्था, साइबर क्राइम और नशा मुक्त उत्तराखंड पर दिए सख्त निर्देश..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: आगामी होली और रमजान पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने और समाज में बढ़ते साइबर अपराध व नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से चौकी बाजार, बहादराबाद में एक विशेष चौपाल का आयोजन किया गया। इस चौपाल का नेतृत्व ज्वालापुर सीओ अविनाश वर्मा और थानाध्यक्ष बहादराबाद नरेश राठौड़ ने किया, जिसमें क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, ग्राम प्रधानों और विभिन्न समुदायों के लोगों ने सहभागिता की।चौपाल में जनता की शिकायतों को गंभीरता से सुना गया, और उनके शीघ्र निस्तारण के लिए चौकी प्रभारी, चेतक एवं बीट पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया। इसके साथ ही, सभी समुदायों से आगामी त्योहारों के दौरान शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया कि यदि कोई व्यक्ति अशांति या कानून व्यवस्था भंग करने का प्रयास करता है, तो उसके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
—————————————
नशा मुक्त उत्तराखंड 2025: पुलिस की सख्त चेतावनी…..चौपाल में उत्तराखंड सरकार द्वारा संचालित अभियान ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025’ को सफल बनाने के लिए नशे के खिलाफ एकजुट होने का संकल्प लिया गया। पुलिस अधिकारियों ने उपस्थित लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया और स्पष्ट संदेश दिया कि नशे के कारोबार को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि कोई व्यक्ति नशे के व्यापार में लिप्त पाया जाता है या उसे किसी भी तरह से समर्थन देता है, तो उसके खिलाफ भी नशा तस्करों की तरह ही सख्त कार्रवाई की जाएगी। नशे के खिलाफ इस मुहिम में समाज के सभी वर्गों से सहयोग की अपील की गई, और लोगों ने पुलिस प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
—————————————
साइबर अपराध से बचाव पर जागरूकता…..इस चौपाल में साइबर क्राइम को लेकर भी चर्चा हुई। पुलिस ने लोगों को बताया कि ऑनलाइन धोखाधड़ी, साइबर ठगी और सोशल मीडिया से जुड़े अपराधों से कैसे बचा जाए। किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें, ओटीपी, बैंक डिटेल्स किसी के साथ साझा न करें, साइबर अपराध से जुड़ी किसी भी घटना की तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 या नजदीकी थाने में सूचना दें। इस दौरान शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार और कस्बा चौकी प्रभारी यशवीर नेगी भी मौजूद रहे
—————————————
समाज के सहयोग से होगा सुरक्षित और नशा मुक्त उत्तराखंड….इस अवसर पर पुलिस पअधिकारियों ने कहा कि समाज की भागीदारी के बिना कोई भी अभियान सफल नहीं हो सकता। इसलिए सभी से अपील की गई कि वे नशे और साइबर अपराध जैसी कुरीतियों के खिलाफ एकजुट होकर कार्य करें, ताकि आने वाली पीढ़ी को एक सुरक्षित और स्वस्थ भविष्य दिया जा सके। चौपाल में मौजूद लोगों ने नशा मुक्त और अपराध मुक्त समाज बनाने के इस संकल्प में पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग करने का वादा किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!