“मंगलौर में ‘मेट्रो अस्पताल’ का विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर, 200 से अधिक मरीजों ने उठाया लाभ..

पंच👊नामा-ब्यूरो
मंगलौर: मेट्रो अस्पताल हरिद्वार की ओर से आज मंगलौर में भव्य निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ हरिद्वार के भूतपूर्व लेबर कमिश्नर श्री एस.सी. आर्य और ऑल इंडिया जमीअतुर राईन ट्रस्ट के महासचिव एजाज अहमद राईनी ने संयुक्त रूप से किया।
यूनिट हेड डॉ. अरशद इक़बाल ने बताया कि मेट्रो अस्पताल ग्रुप के संस्थापक, विश्वविख्यात कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. पुरुषोत्तम लाल (पद्मश्री, पद्म विभूषण) के निर्देशन में दूर–दराज़ क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाने के उद्देश्य से यह विशेष कैंप लगाया गया।
शिविर में 200 से अधिक मरीजों की जांच व उपचार किया गया। मरीजों को निःशुल्क हृदय रोग जांच, फ्री ब्लड शुगर टेस्ट, स्त्री रोग परामर्श, हड्डी रोग विशेषज्ञ की सेवाएं, मुफ्त औषधि वितरण, तथा नेत्र जांच जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं।
इस सेवा अभियान में मुख्य रूप से डॉ. सक्षम, डॉ. स्नेहा, डॉ. नितिन, विमलेश, सारीख, इरफान, सरफराज, इरशाद सहित कई स्वयंसेवकों और स्वास्थ्यकर्मियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।



