अपराधउत्तराखंड

उत्तराखंड के चर्चित शिक्षक हत्याकांड में पत्नी व प्रेमी सिपाही को उम्रकैद….

Life imprisonment to wife and lover constable in the famous teacher murder case of Uttarakhand.

उत्तराखंड के चर्चित शिक्षक हत्याकांड में पत्नी व प्रेमी सिपाही को उम्रकैद…

: राजधानी देहरादून में 15 जून 2018 की घटना
: हरिद्वार शहर कोतवाली में तैनात था सिपाही अमित
पंच 👊 नामा ब्यूरो
देहरादून: शिक्षक पति की हत्या के मामले में अपर जिला जज चतुर्थ चंद्रमणि राय की अदालत ने उसकी पत्नी व उत्तराखंड पुलिस के सिपाही प्रेमी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। दोषियों पर 35-35 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया गया है।
15 जून 2018 को रायपुर क्षेत्र में देर रात पुलिस को रिंग रोड कृषि भवन के पास एक कार में व्यक्ति का शव मिला था। दूसरे दिन शव की पहचान शिक्षक किशोर चौहान निवासी रायपुर के रूप में हुई। रायपुर पुलिस ने 16 जून 2018 को मृतक के भाई डालनवाला निवासी आनंद सिंह चौहान की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
शासकीय अधिवक्ता जेके जोशी ने बताया कि किशोर चौहान राजकीय इंटर कालेज सजवाण काडा देवप्रयाग में शिक्षक थे। कार से शराब की बोतलें भी बरामद हुई थीं। शुरुआत में माना जा रहा था कि अधिक शराब पीने के कारण शिक्षक की मौत हुई है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि शिक्षक की हत्या गला घोंटकर की गई है। ऐसे में पुलिस ने जांच की तो आराघर के पास सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि उनकी कार में एक व्यक्ति बैठा हुआ था।
पुलिस ने 17 जून 2018 को सीसीटीवी फुटेज व काल डिटेल के आधार पर हत्या के आरोप में किशोर चौहान की पत्नी स्नेहलता और उसके प्रेमी हरिद्वार में तैनात पुलिस सिपाही अमित पार्ले को गिरफ्तार कर लिया।
स्नेहलता राजकीय इंटर कालेज शिवालीधार में गणित की अध्यापिका थी। पूछताछ में स्नेहलता ने बताया कि वह अमित पार्ले को पहले से जानती थी और दोनों के बीच प्रेम संबंध थे। लेकिन घटना से महज दो महीने पहले ही फेसबुक के माध्यम से दोनों की मुलाकात हुई थी। पति को रास्ते से हटाने के लिए उसने अमित के साथ मिलकर प्लान बनाया और 15 जून 2018 को गाड़ी में सवार हो गए। आराघर के पास स्नेहलता तो गाड़ी से उतर गई, लेकिन अमित शराब पीने के लिए किशोर चौहान के साथ रिंग रोड तक गया। यहां जब किशोर सिंह को नशा होने पर अमित ने गला दबाकर हत्या कर दी।
———————
एक माह में 200 बार बात….
शासकीय अधिवक्ता ने बताया कि हत्या के मामले में पुलिस को मुख्य लीड फोन रिकार्ड से मिली थी। स्नेहलता और उसके प्रेमी अमित पार्ले के बीच एक महीने में 200 बार बात हुई थी। अमित पार्ले ने एक फोन व सिम किसी व्यक्ति से लिया था, जिसका इस्तेमाल उसने केवल घटना वाले दिन ही किया था। पुलिस ने सिपाही से चार मोबाइल व महिला से तीन मोबाइल बरामद किए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!