पंच👊नामा ब्यूरो
हरिद्वार: कॉलोनियों और मोहल्लों में घूम-घूम कर युवाओं को “मौत का सामान बेच रहे नशे के सौदागर मिथुन चक्रवर्ती को सिडकुल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से 15.40 ग्राम स्मैक के साथ-साथ स्मैक बेचकर जुटाई गई 800 रुपए की नकदी भी बरामद हुई। कोर्ट में पेश करने के बाद मिथुन को जेल भेज दिया गया है। यह खबर सौ फीसद सच है। बस फर्क सिर्फ इतना है कि पुलिस के हत्थे चढ़ा मिथुन चक्रवर्ती “फिल्म अभिनेता नहीं, बल्कि नशे का धंधेबाज है।
इंस्पेक्टर सिडकुल प्रमोद उनियाल ने बताया कि उपनिरीक्षक अजय कृष्ण रात में चेतक सिपाही प्रदीप कुमार व प्रदीप के साथ रावली महदूद में गश्त पर थे। इस दौरान जब वह टावर वाली गली में पहुंचे तो पुलिसकर्मियों को देखकर एक युवक वहां से जाने लगा। उसे घेरकर पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने जब पूछताछ की तो उसने अपना नाम मिथुन चक्रवर्ती उर्फ काला निवासी रोशनपुरी रावली महदूद बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से 15.40 ग्राम स्मैक बरामद हुई। इसके साथ ही उसकी उसके पास से स्मैक बेचकर इकठ्ठा की गई। 800 रुपये भी बरामद हुए। जिसके बाद पुलिस आरोपी को पकड़कर थाने ले आई। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया और फिर जेल भेज दिया गया है। इंस्पेक्टर प्रमोद उनियाल ने बताया कि मिथुन ने अपने कुछ साथियों के नाम भी पुलिस को बताए हैं, उनकी तलाश चल रही है।