पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: होली के दिन अलग-अलग समुदाय से जुड़े दो गुटों में हुए झगड़े के मामले में कार्रवाई ना होने पर हरिद्वार ग्रामीण से कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत ने अपने समर्थकों के साथ श्यामपुर थाने में धरना शुरू कर दिया है। अनुपमा का आरोप है कि पुलिस भाजपा नेताओं के दबाव में आकर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है। दरअसल, इस मामले में दर्ज हुए क्रॉस मुकदमे में भाजपा मंडल अध्यक्ष आलोक द्विवेदी भी नामजद है। वहीं दूसरी तरफ से भाजपा पक्ष के लोग भी दूसरे गुट पर कार्रवाई की मांग उठा रहे हैं।
होली के दिन रंग खेलने के दौरान जुमा की नमाज अदा कर लौट रहे कांग्रेस नेता नजर अंसारी के परिवार और भाजपा मंडल अध्यक्ष आलोक द्विवेदी पक्ष के बीच झगड़ा हो गया था। हमले में नजर हसन परिवार के 3 लोग जख्मी हुए थे। वहीं, कार्रवाई की मांग को लेकर भाजपा और हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने धरना देकर हंगामा भी किया था। लाठियां फटकार कर हंगामा शांत कराने के बाद पुलिस ने दोनों तरफ से क्रॉस मुकदमा दर्ज किया था। जिसमें मंडल अध्यक्ष आलोक द्विवेदी की तरफ से नजर हसन व उनके बेटे अरबाज अंसारी एडवोकेट समेत तीन लोगों के खिलाफ मारपीट, बलवा सहित “लूट की धाराओं में भी मुकदमा दर्ज कराया गया है। जबकि दूसरे पक्ष की ओर से आलोक द्विवेदी आदि के खिलाफ बलवा, मारपीट व धमकी की धाराओं में केस दर्ज हुआ है। नजर हसन अंसारी का आरोप है कि पुलिस ने भाजपा नेताओं के प्रभाव में आकर उन पर लूट का झूठा मुकदमा दर्ज किया है। जबकि जानलेवा हमला होने के बावजूद भाजपा नेताओं पर धारा 307 नहीं लगाई गई। इस मामले में कार्रवाई ना होने पर कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत गुरुवार को श्यामपुर थाने पहुंच गई और पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए धरना देकर बैठ गई। अनुपमा रावत ने आरोप लगाया कि पुलिस जानबूझकर भाजपा नेताओं पर कार्रवाई नहीं कर रही है। और माहौल खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। अनुपमा कहना है कि पुलिस तत्काल भाजपा नेताओं व अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करें।
यूथ कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष राजीव चौधरी, कांग्रेस नेता मुकर्रम अंसारी, ठाकुर अर्जुन सिंह चौहान, मुरली मनोहर समेत कई कांग्रेस नेता और समर्थक धरने पर जुटे हुए हैं और भाजपा सरकार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं।अनुपमा रावत श्यामपुर एसओ अनिल चौहान को हटाने की मांग कर रही हैं। सीओ सिटी शेखर सुयाल विधायक अनुपमा रावत को समझाने बुझाने में जुटे हैं।