विधायक “चैंपियन की “लाल बत्ती और “हूटर उतरवाने की मांग….
: डीजीपी से शिकायत, ग्रामीण क्षेत्र में दहशत फैला रहा चैंपियन का काफिला
पंच 👊 नामा ब्यूरो
हरिद्वार: खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन पर अब अपने काफिले के जरिए ग्रामीण क्षेत्र में दहशत फैलाने का आरोप लगा है। चैंपियन को एक पहलवान से कुश्ती की चुनौती देने के बाद वरिष्ठ पत्रकार “उमेश कुमार ने अब “डीजीपी उत्तराखंड और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार को लिखित शिकायत देकर चैंपियन की गाड़ियों से “लाल बत्ती और तेज आवाज वाले “हूटर उतरवाने की मांग की है।
पत्र में उमेश कुमार ने आरोप लगाया कि विधायक चैंपियन नियम कानूनों को ताक पर रखते हुए अपने काफिले में अवैध रूप से लाल बत्ती और तेज आवाज वाले सायरन का इस्तेमाल कर रहे हैं। जिससे खानपुर समेत अन्य विधानसभाओं में दहशत का माहौल पैदा किया जा रहा है। कहा कि विधायक चैंपियन बाहुबली है और लोग उनसे डरते हैं। इसलिए कोई शिकायत करने की हिम्मत नहीं करता। खानपुर से लेकर रुड़की, मंगलौर और लक्सर क्षेत्र से चैंपियन का काफिला दिन में चार से पांच बार गुजरता है। रात के समय जब चैंपियन का काफिला गुजरता है तो हूटरों की तेज आवाज से बच्चे और बुजुर्ग सहम जाते हैं। घर और अस्पतालों में मौजूद मरीजों को भी परेशानी उठानी पड़ती है। साथ ही स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को भी समस्या होती है।
उमेश कुमार ने सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के आदेश का अनुपालन कराते हुए चैंपियन की लाल बत्ती और हूटर उतरवाने की मांग करने के साथ-साथ सरकार के उस आदेश की जानकारी भी मांगी है, जिसमें विधायक को लाल बत्ती और हूटर लगाने की अनुमति दी गई है।