अवैध खनन की सूचना पर विधायक ने मारा छापा, भाग निकले खनन माफिया..
मंदिर के पास परमिशन के नाम पर किया जा रहा था अवैध खनन..

पंच👊नामा
गोल्डन भाई, अजीत पटेल, लंढौरा: अवैध खनन के खिलाफ खानपुर विधायक ने मोर्चा खोल दिया है। विधायक स्वंम मौके पर जाकर खनन का खेल करने वालो का भंडाफोड़ कर रहे है। रविवार को भी लंढौरा क्षेत्र के गाधारोना गाँव मे अवैध खनन की सूचना पर विधायक उमेश कुमार ने औचक निरीक्षण किया, इस दौरान गाड़ियों का काफिला आता देख खनन माफिया भाग खड़े हुए। लंढौरा क्षेत्र के गाधारोना गांव में बालाजी मंदिर के पास जगह-जगह परमिशन के नाम पर जेसीबी मशीन लगाकर अवैध खनन किया जा रहा है। दो दिन पहले खानपुर विधायक उमेश कुमार ने खानपुर बाणगंगा में अवैध खनन कर रहे खनन माफियाओ पर शिकंजा कसा था।जिसके बाद रविवार की दोपहर गाधारोना गांव में चल रहे बालू मिट्टी के अवैध खनन का औचक निरीक्षण किया।
विधायक खानपुर के काफिले को आता देख खनन माफिया जेसीबी मशीन व अपने डंपर लेकर मौके से रफूचक्कर हो गए। वही ग्रामीणों ने अवैध खनन से गांव में हो रहे नुकसान से विधायक को अवगत कराया, इस पर विधायक खानपुर ने कहा कि अवैध खनन के वाहनों से आए दिन सड़कों पर नौजवानों की मौतें हो रही हैं। जिस पर शासन -प्रशासन को भी सख़्त होना पड़ेगा।
खानपुर विधायक ने कहा अब इस तरह का कोई भी गलत काम मेरी विधानसभा क्षेत्र में नहीं होगा। अगर ऐसा होगा तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। जल्दी ही अवैध खनन करने वालों से अवैध उठाई गई बालू मिट्टी की रिकवरी भी शासन-प्रशासन द्वारा कराई जाएगी। गौरतलब है कि हाल ही में लक्सर क्षेत्र में खनन से भरे वाहनो के कारण दो बड़े हादसे हुए है जिसमे दो बच्चों सहित आधा दर्जन लोगों ने अपनी जान गवाई है।