
पंच👊नामा- ब्यूरो
हरिद्वार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्यक्रम में भाजपा विधायक सुरेश राठौर और देवेंद्र प्रधान के समर्थकों में जमकर लात घूंसे चले। पुलिस ने बमुश्किल उन्हें शांत कराते हुए व्यवस्था संभाली। बताया गया है कि मंच से उतारकर भी धक्का मुक्की की गई है। वहीं, कार्यक्रम में बिना अनुमति ड्रोन उड़ाने पर पुलिस ने देवेंद्र प्रधान के दो समर्थकों को हिरासत में ले लिया। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी चल रही है। वहीं, ऐसी चर्चाएं हैं कि समर्थकों और नेता पर पुलिस ने भी हाथ साफ किया है।
पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के ओएसडी रहे देवेंद्र प्रधान ज्वालापुर सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी में है। बुधवार को मुख्यमंत्री के स्वागत के होर्डिंग बैनर हटवाने पर देवेंद्र प्रधान समर्थकों ने विधायक सुरेश राठौर पर अपनी भड़ास निकाली थी। पुलिस से भी उनकी नोंक झोंक हुई थी। गुरुवार को मानूबास में सीएम पुष्कर सिंह धामी के कार्यक्रम के दौरान दोनों के समर्थक भिड़ गए। दोनों तरफ से नारेबाजी होने पर लात घूंसे चल गए। पुलिस ने बमुश्किल स्थिति को संभाला। विधायक समर्थकों का आरोप था कि देवेंद्र समर्थक सुरेश राठौर के खिलाफ आपत्तिजनक नारेबाजी कर रहे हैं।
वहीं, देवेंद्र समर्थकों ने विधायक राठौर पर पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाकर होर्डिंग हटवाने का आरोप लगाया। दूसरी तरफ कार्यक्रम में ड्रोन उड़ाने पर पुलिस ने देवेंद्र प्रधान के दो समर्थकों को हिरासत में ले लिया। एसएसपी ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
———————-