विधायक शहजाद ने विधानसभा में उठाया सवाल तो लोगों ने फूंका पुतला..
अश्लील डांस को लेकर काठा पीर मेले को बदनाम करने का लगाया आरोप..
पंच👊नामा
नितिन गुड्डू -हरिद्वार: काठा पीर के मेले में अश्लील डांस पर लक्सर विधायक हाजी मौ. शहजाद द्वारा विधानसभा में उठाए गए सवाल पर ग्रामीणों ने मेले को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए विधायक का पुतला दहन किया। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि पर मेले में किन्नर से डांस कराकर मेले को बदनाम करने का आरोप भी लगाया। प्रदर्शनकारियों ने साफ कहा कि विधायक का काम जनहित के मुद्दों को उठाना है ना कि धार्मिक स्थल की गरिमा को भंग करना, उन्होंने कहा विधायक मौ. शहजाद ने विधानसभा में मेले से संबंधित क्वेश्चन उठाकर आस्थावान लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ किया है, जबकि 853 साल हो गए उर्स/मेले को आजतक किसी जनप्रतिनिधि ने ऐसा नही किया।
गौरतलब है कि इन दिनों पथरी क्षेत्र में दरगाह काठा पीर का सालाना उर्स/मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले में झूला, सर्कस, खेल तमाशो के साथ घरेलू उपयोग की दुकानें लगी है। मेले में दूर-दराज से लोग पहुँच रहे है और मेले का आनन्द ले रहे है। इसी बीच आज सुल्तानपुर के लोगों ने लक्सर विधायक हाजी मौ. शहजाद का पुतला दहन किया है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि मेले में विधायक के प्रतिनिधि ने किन्नर से डांस कराकर मेले को बदनाम करने की कोशिश की उसपर विधायक शहजाद ने विधानसभा में अश्लील डांस का क्वेश्चन उठाकर आस्थावान लोगों की आस्था को ठेस पहुँचाई है, साथ ही मेले को बदनाम किया है। उन्होंने कहा विधायक का काम विधानसभा में जनहित के मुद्दों को उठाना है ना कि लोगो की आस्था के साथ खिलवाड़ करना। पुतला दहन करने वालों में नसीम अहमद, अबरार अहमद, शौकीन अली, मेहरबान अली, शाहनवाज अली, फुरकान अहमद, शहीद अहमद, लियाकत अली, शमीम अहमद, तस्लीम अहमद आदि लोग मौजूद रहे।