विधायक का दावा, सांसद का वादा निकला हवाई, स्कूल बचाने सड़क पर उतरे बच्चे और अभिभावक..
कंगाली का शिकार भेल ने केंद्रीय विद्यालय बंद करने का लिया है फैसला, पिछले दिनों सांसद निशंक से मिले थे शिक्षक..

पंच👊🏻नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: भेल में केंद्रीय विद्यालय का संचालन जारी रखने के संबंध में स्थानीय विधायक और सांसदों के दावे आखिरकार हवाई निकले। भेल ईएमबी (एजुकेशन मैनेजमेंट बोर्ड) की ओर से अगले सत्र से दाखिले बंद करने के फैसले पर छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को खुद सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करना पड़ा। कोरे आश्वासन और भाषणबाजी का आरोप लगाते हुए स्कूल का संचालन जारी रखने की मांग की गई। साथ ही सवाल भी उठाया की “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ”का नारा देने वाली भाजपा सरकार में स्कूल बंद किए जा रहे हैं।भेल ईएमबी ने केंद्रीय विद्यालय बंद करने का फैसला लिया है। इसलिए अगले सत्र में नए दाखिले नहीं दिए जा रहे हैं। चरणबद्ध तरीके से विद्यालय का संचालन बंद करने की तैयारी है। कुछ समय पहले शिक्षकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने रानीपुर विधायक आदेश चौहान के साथ हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक से भी भेंट की थी। सांसद ने केंद्र स्तर पर वार्ता कर मदद का आश्वासन दिया था। जिसके बाद भाजपा नेताओं ने स्कूल का संचालन यथावत रहने का दावा करते हुए मीडिया में इसे अपनी उपलब्धि के तौर पर गिनाया था। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।
आर्थिक तंगी से जूझ रही भेल का ईएमबी अपने फैसले पर अड़िग है। इसलिए अगले सत्र में कक्षा एक में दाखिले से साफ मना कर दिया गया है। जनप्रतिनिधियों की ओर से कोई राहत न मिलने पर गुरुवार को छात्र-छात्राएं व अभिभावकों ने स्कूल के गेट पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। अगले सत्र 2023-24 में कक्षा एक में प्रवेश की मांग करते हुए सांसद व अन्य पर कोरे आश्वासन देने का आरोप लगाया।
पूजा देवी, आशा नेगी, रेखा यादव, ईशा कुमारी, निशा देवी, काजल सिंह, पूनम देवी, श्वेता सिंह, ममता रमोला, गीता नौटियाल, सरिता देवी, ऋतु सिंह, सीता देवी, पूनम सिंह, उषा देवी, प्रीति देवी, प्रगति सिंह, रेखा शर्मा, प्रतिज्ञा सिंह, रविंद्र कुमार, श्याम, घश्याम, मनोज कुमार, इंदर सिंह, हरेंद्र कुमार, विकास कुमार, मनमोहन, हरकेश, अरविंद, रामाशीष, राजाराम ने विरोध प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी व सांसद के माध्यम से स्कूल नियमित रूप से संचालित करने की मांग केन्द्र सरकार से की।