अपराधहरिद्वार

दुष्कर्म पीड़िता पर तेजाब फेंकने वाला आरोपी गिरफ्तार..

स्मैक के साथ नशे का धंधेबाज भी दबोचा..

पंच👊नामा
रुड़की: रेप पीड़िता पर एसिड अटैक करने वाले आरोपी को पुलिस ने धरदबोचा है, जिसे न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। दरअसल मंगलौर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने पड़ोस के युवक पर शादी का झांसा देकर शारिरिक संबंध बनाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी थी, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में केस दर्ज किया था।

काल्पनिक फोटो

इसी बीच आरोपी युवक ने पीड़िता पर एसिड अटैक कर दिया था, जिसको लेकर भी पीड़िता ने आरोपी युवक के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज कराया था, पुलिस लगातार आरोपी की तलाश में जुटी थी। आज पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।

फाइल फोटो

जानकारी के अनुसार मंगलौर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवती ने पड़ोसी युवक पर बीती 25 फरवरी को कोतवाली मंगलौर में शादी का झांसा देकर यौन उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया था, जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी, इसी बीच आरोपी युवक ने पीड़िता पर एसिड अटैक कर फरार हो गया। पीड़िता के मेडिकल प्रक्षिक्षण के बाद आरोपी युवक के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज किया गया, जिसमे पुलिस ने आरोपी रईस हैदर पुत्र सिब्ते हसन को गिरफ्तार कर लिया।कोतवाली प्रभारी मनोज मैनवाल ने बताया पीड़िता की तहरीर के आधार पर कोतवाली मंगलौर में मु0अ0सं0 200/23 धारा 326A आईपीसी बनाम रईस हैदर 12 मार्च को दर्ज कराया गया था। पीड़िता का मेडिकल कराने पर चिकित्सक द्वारा पीड़िता के बाएं बाजू पर सुपरफिशियल burn (हल्का जला) होने की पुष्टि की, पूछताछ व मुकदमे की विवेचना में मिले तथ्यों के आधार पर रईस हैदर पुत्र सिब्ते हसन को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसे न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।———————————-
वही दूसरी ओर मंगलौर कोतवाली पुलिस ने “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” अभियान के तहत एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। 2.12 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
मंगलौर कोतवाली प्रभारी मनोज मैनवाल ने बताया एसएसपी हरिद्वार के कड़े दिशा निर्देश पर पुलिस टीम द्वारा कस्बा मंगलौर आम के बाग से एक नशा तस्कर को 2.12 ग्राम स्मैक के साथ दबोचा गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम हसीन उर्फ मुन्ना पुत्र अख्तर निवासी मौ0 पीरगढी थाना कोतवाली मंगलौर हरिद्वार बताया है। जिसके खिलाफ सम्बंधित धाराओं में केस दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज मैनवाल, उप निरीक्षक कमलकान्त रतूडी, हे0कानि मनोज मिनांन, कानि रविन्द्र राणा शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!