
पंच👊नामा-ब्यूरो
विकास कुमार, हरिद्वार: जिला कारागार रोशनाबाद में एक विचाराधीन कैदी ने अपने अंडरवियर में कीपेड वाला मोबाइल छिपाया हुआ था। चेकिंग के दौरान बंदी रक्षकों को मोबाइल मिल गया। इतना ही नहीं, पावर बैंक, चार्जर व डाटा केबल भी बरामद हुआ। जेल प्रशासन की ओर से आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

जिला कारागार में रविवार की दोपहर बंदी रक्षक बैरकों में रैंडम तलाशी ले रहे थे। बैरक नंबर एक में बंद सुमित निवासी मजरी मोहल्ला जमालपुर थाना कनखल की तलाशी लेने पर अंडरवियर के अंदर कीपैड वाला मोबाइल फोन बरामद हुआ।

जबकि सिम, पॉवर बैंक, चार्जर डाटा केबल आदि भी मिला। बंदी रक्षकों ने मोबाइल जब्त कर वरिष्ठ अधीक्षक मनोज कुमार आर्य को इसकी जानकारी दी। इंस्पेक्टर सिडकुल रमेश सिंह तनवार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
—————————————-

“टीनशेड तोड़कर लाखों की चोरी….
हरिद्वार: शहर के ललता रौ पुल क्षेत्र से चोरों ने एक दुकान से ड्राइफ्रूट और देशी घी के डिब्बे चोरी कर लिए। ललतारौ पुल गुरूद्वारा के पास विजय कुमार की किराना की दुकान है। रात में चोरों ने दुकान के पीछे वाले हिस्से में लगे टीनशेड को उखाड़ दिया और अंदर से ड्राईफ्रूट और देशी घी की पेटियां चोरी कर ली। सुबह घटना का पता चला। शहर कोतवाल भावना कैंथोला ने बताया कि जल्द ही चोरों को ढूंढकर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।