पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: बैंक में चेकबुक भूले एक किसान खाते से बैंक के सुरक्षा गार्ड ने चेक पर फर्जी हस्ताक्षर करते हुए 19 हजार की रकम गायब कर दी। पकड़े जाने से बचने के लिए उसने बैंक के सीसीटीवी कैमरे भी बंद कर दिए, लेकिन पुलिस ने फिर भी उसे ढूंढ निकाला। थानाध्यक्ष अरविंद रतूड़ी के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी गार्ड को गिरफ्तार कर फर्जीवाड़े का पर्दाफाश कर लिया।
एसपी देहात परमेंद्र डोबाल ने बताया कि राजेन्द्र कुमार पुत्र रूहला सिंह निवासी ग्राम मजरा मलकपुर रूडकी ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि वह बीते 12 मई को जिला सहकारी बैंक गोवर्धनपुर गया था। जहां वह अपनी चेकबुक भूल गया और किसी ने चेक पर फर्जी हस्ताक्षर कर उसके खाते से 19 हजार रुपए निकाल लिए। इस मामले की जांच प्रभारी चौकी गोवर्धनपुर नवीन चौहान को सौंपी गई। थानाध्यक्ष अरविंद रतूड़ी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जिला सहकारी बैंक, गोवर्धनपुर की सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो बैंक में नियुक्त गार्ड पपेन्द्र शर्मा बैंक के गोपनीय स्ट्रांग रूम में प्रवेश करता दिखाई दिया। जिसके बाद तुरंत बैंक परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे बन्द हो गए। चूंकि स्ट्रांग रूम में ही बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों का कन्ट्रोल रूम भी बना है, इसलिए पुलिस टीम को बैंक गार्ड पर संदेह हुआ। संदेह के आधार पर टीम ने गार्ड पपेन्द्र शर्मा से गहन पूछताछ की। पहले तो बैंक गार्ड पपेन्द्र शर्मा इधर उधर की बातों में पुलिस को उलझाने की कोशिश करता रहा, फिर पुलिस टीम ने गार्ड से मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की। तब गार्ड पपेन्द्र शर्मा ने अपना जुर्म कुबूल करते हुए बताया कि बैंक में मिली किसान की चेकबुक उसने अपनी जेब में रख ली थी, फिर कैश काउन्टर पर जाकर राजेन्द्र कुमार के चेक पर किए गये हस्ताक्षर वाले चेक की फोटो खींच ली। बैंक वालों को शक न हो, इसलिए अपने गांव के ही एक जानने वाले के साथ मिलकर चेक पर राजेन्द्र कुमार के फर्जी हस्ताक्षर किये , 19 हजार रुपये निकाल कर आपस में बांट लिए। रकम में से 8,500 रुपये व एक चैकबुक जो किसी अन्य किसान की बैंक में छूट गयी थी,पुलिस टीम ने बरामद कर ली ।
—————————-
बरामदगी का विवरण…..
8500 रुपये व एक चेकबुक
—————————–
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता..
पपेन्द्र शर्मा पुत्र प्रेम शर्मा निवासी ग्राम मोहनावाला थाना खानपुर जनपद हरिद्वार
——————————–
पुलिस टीम का विवरण…..
अरविन्द रतूडी, थानाध्यक्ष खानपुर, उ.नि. नवीन सिंह चौहान चौकी प्रभारी गोवर्धनपुर, उ.नि. लक्ष्मण दत्त जोशी, का. अजीत तोमर।