पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: दूसरों की जमीन-जायदाद हड़पने के लिए लोग कई बार हद पार देते हैं। कुछ महिलाएं भी इस काम में पीछे नहीं हैं। ऐसा एक मामला पथरी थानाक्षेत्र के गाडोवाली गांव में सामने आया है। जहां मां-बेटियों और दामाद ने मिलकर अपने एक रिश्तेदार का घर कब्जाने के लिए तगड़ी साजिश रच दी। मां-बेटियों ने मिलकर पहले तो पीड़ित पक्ष के साथ झगड़ा किया। फिर उन्हें फंसाने के लिए खुद अपने सिर में ईंट मारकर खून निकाल लिया। ताकि दूसरे पक्ष पर हमले का आरोप लगाकर खुद को पीड़ित साबित किया जा सके। लेकिन पूरी घटना प्रत्यक्षदर्शियों के मोबाइल फोन के कैमरे में कैद हो गई। जिसकी वीडियो भी वायरल हो रही हैं। इन वीडियो में मां-बेटियां खुद अपने सिर में ईंट मारते हुए नजर आ रही हैं। फिलहाल पुलिस ने आरोपी मां-बेटियों और दामाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है।पुलिस के मुताबिक, ग्राम गाडोवाली निवासी अमजद अली पुत्र सैय्यद अली ने शिकायत देकर बताया कि कुछ साल पहले वह नौकरी के लिये यमुनानगर हरियाणा चले गए थे। उस दौरान वे बीच-बीच में अपने परिवार के साथ गांव आते रहते। गैर मौजूदगी में घर और सामान को उनकी चाची मीना पत्नी शमशाद का परिवार इस्तेमाल करता था। कुछ दिन पहले वह अपने परिवार के साथ गांव पहुंचे तो चाचा और उसकी बेटियों ने झगड़ा शुरू कर दिया। आरोप है कि घर कब जाने की नीयत से कई बार मारपीट का प्रयास करते हुए गाली-गलौच व धमकी दी गई। सूचना पर पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को शांति बनाए रखने की हिदायत दी। तहरीर में बताया गया कि वह ज्वालापुर से सामान खरीदने के बाद अपनी पत्नी सलमा के साथ अपने घर ग्राम गाडोवाली पहुंचे। अपने घर का ताला खोलना चाहा तो बगल में रहने वाली मीना, उसकी बेटी अमीर फातिमा उर्फ मीरो, अनीसा फातिमा, मुस्ताक व इस्तियाक विरोध करने लगे और मारपीट करते हुए गाली गलौच की।इसके बाद खुद ही ईट उठाकर अपने सिर पर मारकर खुद को घायल कर लिया और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगे। यह पूरा वाक्या मोबाइल से बनाई गई वीडियो में भी रिकॉर्ड हो गया। आरोप लगाया कि मीना का परिवार झगड़ा कर मकान कब्जाने की फिराक में है और पहले भी झगड़ा कर चुके हैं। अंदेशा जताया कि मां बेटियां और दामाद उन्हें फंसाने और घर कब्जाने के उद्देश्य से परिवार को नुकसान पहुंचाने के लिए भविष्य में भी किसी प्रकार का षड्यंत्र रख सकते हैं।
वहीं, पथरी थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी मीना, उसकी बेटी अमीर फातिमा उर्फ मीरो, अनीसा फतेमा, मुस्ताक व इस्तियाक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
——————————————-
घर में छिपाया हुआ था चोरी का सामान……….
पीड़ित अमजद अली ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उनके घर में चोरी का सामान छिपाया हुआ था। कुछ दिन पहले जब वह परिवार के साथ गांव पहुंचे तो उनके कमरे में बैट्रियां, कई कुंटल लोहे का सामान रखा मिला। जो प्रथम दृष्टया चोरी का मालूम हो रहा था।
आरोप लगाया कि घर को चोरी का माल छिपाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था। इसीलिए मकान कब्जाने के लिए षड्यंत्र रचा गया। वहीं पुलिस को यह भी पता चला है कि चोरी का माल दूसरी जगह से लाकर यहां छुपाया गया था।
महिला के दामाद कहां के निवासी हैं और क्या काम करते हैं, सामान कहां-कहां से चोरी हुआ और गाड़ोवाली कैसे पहुंचा, इसकी भी जांच की जा रही है।