
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: गौकशी की सूचना पर छापेमारी करते हुए रानीपुर कोतवाली की पुलिस ने दादूपुर गांव से सास व दामाद को 180 किलो गौमांस व गौकशी के उपकरणों के साथ गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक अन्य आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गया।

पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने कुछ दिन पहले सिडकुल क्षेत्र में एक खाली प्लॉट में मांस के अवशेष फेंके थे। जिसको लेकर हिंदूवादी संगठनों ने जाम लगाकर हंगामा किया था। जिसके बाद पुलिस ने उन पर मुकदमा भी दर्ज किया था। पुलिस दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। फरार तीसरे आरोपी की तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है।
—————————————-

पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने जिले में गौकशी व पशुओं के कटान पर प्रतिबंध लगाने के लिए आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए है। रानीपुर कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि मुखबिर से ग्राम दादुपुर के एक मकान पर गौकशी की सूचना मिली थी। एक टीम ने छापा मारते हुए मोहसिन पुत्र अकरम व फरजाना पत्नी सरवर निवासीगण ग्राम दादुपुर को 180 किलो गौमांस व गौकशी के उपकरणों के साथ गिरफ्तार कर लिया। जबकि तीसरा आरोपी आशु निवासी पुत्र गुलफाम निवासी दादुपुर फरार होने में कामयाब हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है।

पशु चिकित्सक ने प्रारंभिक जांच में मांस को गौमांस बताया है, जिसके बाद उसका सैंपल लेने के बाद नष्ट कर दिया गया। तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
—————————————-
सिडकुल क्षेत्र में हुआ था हंगामा…..
पिछले दिनों सिडकुल क्षेत्र में डैंसो चौक पास खाली मैदान में गौवंश के सिर व खाल आदि अवशेष मिले थे। जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ था। आरोपियों ने कुबूल किया है उन्होंने फरार आरोपी आशु के साथ मिलकर गौकशी की थी, गौमांस बेचने के बाद उसके बचे अवशेष डैंसो चौक के पास खाली प्लॉट में फेंक दिए थे।

आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी विजय सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक नितिन चौहान, औद्योगिक क्षेत्र चौकी प्रभारी मनोज नौटियाल, कांस्टेबल राजेंद्र रौतेला, करम सिंह, महिला कांस्टेबल मोनिका शामिल रही।