
पंचनामा-ब्यूरो
हरिद्वार: सराय गांव में महिलाओं के बीच विवाद के दौरान एक युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। अचानक हुए इस घटनाक्रम से पूरा गांव हैरत में है। पुलिस जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, सराय गांव में सलीम और शमशेर की पत्नियों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। दोनों पक्ष की महिलाएं अपने-अपने घरों के बाहर आ गई। उनके बीच जमकर कहासुनी हुई। इसी बीच सलीम की 18 साल की बेटी शाहबानो आनन-फानन में अपने घर के अंदर पहुंची और फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। परिवार के लोग घर के अंदर पहुंचे तो शव लटका देख पैरों तले जमीन खिसक गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी जुटाई। ज्वालापुर कोतवाली के एसएसआई नितेश शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।