“मां की ममता ने लगाई छलांग, लेकिन पुलिस बनी फरिश्ता — गंगनहर में फिसलकर बहा मासूम, सिपाहियों ने बचाई मां की जान, मासूम की तलाश जारी, (देखें वीडियो)..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: रविवार की सुबह ज्वालापुर के जटवाड़ा पुल घाट पर एक दिल दहला देने वाली घटना ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। नहाने के दौरान चार वर्षीय मासूम गंगनहर की तेज धारा में फिसलकर बह गया। बेटे को आंखों के सामने बहते देख मां भी अपने होश खो बैठी और जान देने को दौड़ पड़ी, लेकिन ड्यूटी पर मौजूद सतर्क पुलिसकर्मियों ने वक्त रहते उसे कूदने से रोक लिया।बरेली जनपद के थाना सिसगढ़ के गांव बिलसा की निवासी महिला सुरेश, इन दिनों अपने पति सर्वेश और बेटे के साथ हरिद्वार के ज्वालापुर स्थित विष्णु लोक कॉलोनी, धीरवाली में रह रही है। रविवार करीब 11:30 बजे वह अपने चार साल के बेटे को लेकर जटवाड़ा पुल घाट पर नहाने पहुंची थी। इसी दौरान मासूम का पैर फिसला और वह पानी में गिरते ही तेज धारा में बह गया।
घटना से मां सुरेश बदहवासी में आ गई और खुद भी गंगनहर में कूदने को दौड़ी। लेकिन मौके पर तैनात महिला कांस्टेबल पूनम सोरियाल और कांस्टेबल अनिल चौहान ने तेजी दिखाते हुए महिला को पकड़कर बाहर खींच लिया। यदि सेकंड भर की भी देर होती, तो एक और जान चली जाती।
घटना के बाद महिला को ज्वालापुर थाने लाया गया, जहां उसे समझाकर पति के हवाले कर दिया गया। वहीं जल पुलिस और गोताखोरों की टीम लगातार मासूम की तलाश में जुटी है।ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि गंगनहर में बच्चे की तलाश जारी है। घटना ने घाट पर मौजूद लोगों को गहरे सदमे में डाल दिया।