अपराधहरिद्वार

दुष्कर्म का आरोपी समीर गिरफ्तार, गर्भपात कराने वाले संदिग्ध अस्पताल पर भी मुकदमा, पीड़िता एम्स में भर्ती..

परिचित महिला पर कंबल डालकर कुंडल लूटने वाले नशेड़ी गिरफ्तार, एक चरस तस्कर भी दबोचा..

पंच👊नामा-ब्यूरो
विकास कुमार, हरिद्वार: दुष्कर्म के बाद किशोरी को गर्भपात के लिए नर्सिंग होम ले जाने वाले आरोपी समीर को ज्वालापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दस्तावेजों में पीडिता नाबालिग निकलने पर मुकदमे में पोक्सो एक्ट की धाराएं भी जोड़ी गई हैं। वहीं, पीड़िता के भाई की ओर से पुलिस ने नाबालिग को गर्भपात की दवाई खिलाने वाले बहादराबाद के संदिग्ध अस्पताल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। दूसरी तरफ से गर्भपात की दवाई से तबीयत बिगड़ने पर पीड़िता को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टरों की देखरेख में उसका गर्भपात करा दिया गया।

फाइल फोटो: पुलिस कप्तान अजय सिंह

मामला संवेदनशील होने के चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह इस मामले में लगातार पुलिस को निर्देशित कर रहे हैं।दो दिन पहले बहादराबाद में कलियर रोड पर स्थित भारत अस्पताल में एक गर्भवती लड़की को लेकर पहुंचे मुस्लिम युवक को हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया था। लव जेहाद का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया गया था।

वायरल वीडियो का स्क्रीन शॉट

इस मामले में किशोरी के भाई ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि साथ काम करने के दौरान 2 साल पहले आरोपी समीर से उसकी मौसेरी बहन की मुलाकात हुई थी। आरोप है कि शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया और गर्भवती होने पर उसे गर्भपात कराने के लिए बहादराबाद के अस्पताल ले गया। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि मामले की जांच महिला उपनिरीक्षक संदीपा भंडारी को सौंपी गई। एक पुलिस टीम में छानबीन करते हुए आरोपी समीर निवासी जमालपुर कला कनखल मूल निवासी देवबंद सहारनपुर को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी समीर..

बताया कि पीडिता नाबालिग होने के चलते मुकदमे में पोक्सो एक्ट की धाराएं जोड़ते हुए आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पीड़िता का एम्स ऋषिकेश में गर्भपात कराया गया है। फिलहाल उसका उपचार चल रहा है।

काल्पनिक फोटो

वहीं, बहादराबाद थानाध्यक्ष अनिल चौहान ने बताया कि पीड़िता के भाई की शिकायत पर भारत अस्पताल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल अस्पताल बंद है और आरोपी फरार हैं। बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
———————————————————-
“चंद घंटों में दबोचे लूट के आरोपी…….

पुलिस की गिरफ्त में कुंडल लूट के आरोपी

हरिद्वार: ज्वालापुर में दो युवकों ने अपनी एक परिचित बुजुर्ग महिला पर कंबल डालकर कुंडल लूट लिए। पुलिस ने छानबीन करते हुए चंद घंटों में दोनों आरोपियों को धर लिया। पता चला कि दोनों नशेड़ी हैं और नशे की लत पूरी करने के लिए उन्होंने कुंडल लूटे थे।

फाइल फोटो: इंस्पेक्टर कुंदन सिंह राणा

कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि सोमवती बाई पत्नी राम सिंह निवासी बड़र्वाड थाना बटवाडा जिला खुरमुन मध्य प्रदेश हाल निवासी मंडी का कुआं कोतवाली ज्वालापुर ने दो युवकों पर मुक्को से वार कर कान से कुंडल लूट कर भाग जाने के संबंध में कोतवाली ज्वालापुर पर मुकदमा दर्ज कराया था।

पीड़ित महिला

एक पुलिस टीम ने आरोपी हर्ष पुत्र स्वर्गीय राकेश निवासी फकीरों वाली गली मंडी का कुआं मोहल्ला मैदानियान ज्वालापुर और आशुतोष पुत्र स्वर्गीय कमलकांत निवासी मोहल्ला मालियान गांधी मार्केट ज्वालापुर को गिरफ्तार कर लूटा गया कुंडल बरामद कर लिया है। पुलिस टीम में एसएसआई संतोष सेमवाल, बाजार चौकी प्रभारी विकास रावत, कांस्टेबल हेमंत पुरोहित, बृजमोहन अमित गौड और नरेंद्र राणा शामिल रहे।
———————————————————-
“56 ग्राम चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार……

आरोपी चरस तस्कर, पुलिस की गिरफ्त में…

हरिद्वार: कनखल थाने की पुलिस ने 56 ग्राम चरस के साथ एक तस्कर को दबोच लिया। थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि रात के समय एक पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर एक चरस तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर 56 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी ने अपना नाम अमन पुत्र राजेश निवासी सब्जी मंडी हरिलोक तिराहा ज्वालापुर बताया। एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम में जगजीतपुर चौकी प्रभारी देवेंद्र तोमर, कांस्टेबल प्रलव चौहान और सतीश कोटनाला शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!