अपराधहरिद्वार

नाबालिग और कपिल शर्मा की जोड़ी मिलकर चला रही थी वाहन चोरी का अंतरराज्यीय गैंग, पुलिस ने दबोचा..

ज्वालापुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हरिद्वार और नोएडा से चुराई गई तीन बाइक और दो स्कूटी बरामद..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: शहरी क्षेत्र में वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाला एक गैंग ज्वालापुर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पूछताछ का पता चला कि एक नाबालिग और उसका साथी कपिल शर्मा मिलकर अंतरराज्य वाहन चोर गैंग चला रहे थे। उनके कब्जे से नोएडा उत्तर प्रदेश से लेकर हरिद्वार से चुराई गई तीन बाइक और दो स्कूटर बरामद हुए हैं। पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने ज्वालापुर कोतवाल रमेश तलवार पुलिस टीम को शाबाशी दी है।

फाइल फोटो: प्रमेंद्र डोबाल (एसएसपी हरिद्वार)

पुलिस कप्तान के निर्देश पर वाहन चोरों की धरपकड़ में जुटी ज्वालापुर कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी हैं। पुलिस ने नाबालिग समेत दो अंतरराज्यीय चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से चोरी किए गए पांच दुपहिया वाहन बरामद किए गए है। पूछताछ के बाद दोनो को न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है।

फाइल फोटो: इंस्पेक्टर रमेश तनवार

ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि बीते दिन करीमुद्दीन पुत्र अब्दुल वाहिद निवासी मौहल्ला कड़च्छ ज्वालापुर हरिद्वार ने कोतवाली में शिकायत देकर बताया कि अज्ञात चोर ने उसकी मोटरसाइकिल स्प्लेंडर चोरी कर ली है।

फाइल फोटो: ये मोटरसाइकिल हुई थी चोरी

तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीमों ने घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली और लगातार संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर मुखबीर तंत्र को सक्रिय किया। जिसके फलस्वरूप पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान सेक्टर 2 बैरियर के पास से एक नाबालिग समेत दो सन्दिग्धो को चोरी हुई मोटरसाइकिल के साथ धरदबोचा। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ज्वालापुर, हरिद्वार क्षेत्र व गौतम बुध नगर उत्तर प्रदेश से उन्होंने कुछ वाहन चोरी किए हैं, जिन्हें नहर पटरी ज्वालापुर में छिपाकर रखे गए है। आरोपियों की निशानदेही पर दो अन्य मोटरसाइकिल व दो स्कूटी बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है।
—————————————-
गिरफ्तार अभियुक्त….
1- कपिल शर्मा पुत्र उमेश शर्मा निवासी सिलिरपुल कल दादरी थाना जारचा जिला गौतम बुध नगर उत्तर प्रदेश
2- बाल अपचारी
—————————————-
बरामदगी का विवरण….
1- मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस नंबर यूके-08-Ak-9820
2- मोटरसाइकिल स्प्लेंडर UP 16 CQ 6219 संबंधित थाना ईकोटेक गौतम बुद्ध नगर उत्तर प्रदेश
3- मोटरसाइकिल पल्सर नंबरUK08U8769
4- स्कूटी Activa नंबर बिना नंबर प्लेट इंजन नंबर DHGBUC72272
5- स्कूटी डयूट बिना नंबर आसमानी रंग इंजन नंबर JF50FU7257962
—————————————-
पुलिस टीम में….
1- प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर रमेश तनवार
2- प्रभारी चौकी रेल उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह नेगी
3- कांस्टेबल कर्म सिंह
4- कांस्टेबल राजेश बिष्ट
5- कांस्टेबल आलोक नेगी
6- कांस्टेबल नवीन छेत्री

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!