
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: भारतीय जनता पार्टी में संगठनात्मक सक्रियता के लिए जाने जाने वाले भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के वरिष्ठ कार्यकर्ता मनवर कुरैशी ने भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष पद के लिए औपचारिक रूप से अपना आवेदन पत्र जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा को सौंपा। इस अवसर पर उनके साथ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सतीश कुमार भी उपस्थित रहे।मनवर कुरैशी ने आवेदन पत्र में उल्लेख किया कि वे वर्ष 2011 से लगातार पार्टी से जुड़े हुए हैं और उनका पूरा परिवार भाजपा की विचारधारा से प्रभावित होकर पार्टी के कार्यों में सक्रिय रूप से योगदान देता आ रहा है। वर्ष 2012 से 2014 तक वे पार्टी के सक्रिय सदस्य रहे, जबकि वर्ष 2012 में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी निभा चुके हैं।
उन्होंने कहा कि पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चे के माध्यम से वे लगातार समाज सेवा में जुटे रहे हैं, जिसके चलते अल्पसंख्यक समाज सहित अन्य समुदायों में भी उनकी मजबूत पकड़ और अच्छी छवि बनी हुई है। उन्होंने जिलाध्यक्ष से आग्रह किया कि उन्हें पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी जाए ताकि वे संगठन को और अधिक सशक्त करने में योगदान दे सकें।