पंच👊नामा ब्यूरो
हरिद्वार: पिरान कलियर सीट पर भाजपा प्रत्याशी मुनीष सैनी इस सीट पर चुनाव हार चुके एक प्रत्याशी की राह पर चल पड़े हैं। यही वजह है कि उनका चुनाव जमने से पहले ही उखड़ता नजर आ रहा है। रोजमर्रा के खर्चों में कटौती को लेकर कार्यकर्ताओं में नाराजगी पनप रही है। भले ही अनुशासित पार्टी के सिपाही होने के चलते वह खुलकर बोलने से बच रहे हो, लेकिन दबी जुबान से मुनीष सैनी की कंजूसी की दास्तान बयान कर रहे हैं।
छात्रवृत्ति घोटाले के आरोपी मुनीष सैनी भाजपा की फजीहत कराने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। पार्टी भी करोड़ों के घोटाले के आरोपी को टिकट देकर अपनी कथनी और करनी में अंतर साफ जाहिर कर चुकी है। मतदाताओं को गधा तुल्य बताकर मुनीष सैनी अपने साथ-साथ अपनी पार्टी की भी मजाक उड़वा चुके हैं। अंदर की बात यह है कि चुनाव अभियान में जुटे कार्यकर्ता भी किल्लत से जूझ रहे हैं। नाम ना छापने की शर्त पर पिरान कलियर विधानसभा के 2 भाजपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि अपने वाहन में तेल भी जेब से भरना पड़ रहा है। जबकि पूरा चुनाव कार्यकर्ताओं के भरोसे लड़ा जाता है। जब कार्यकर्ता ही खुश नहीं होंगे तो जनता को कैसे वोट दिलवाने के लिए राजी करेंगे। पिरान कलियर सीट पर ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है यहां एक भाजपा प्रत्याशी के किस्से मशहूर रहे हैं। अपने चुनाव में उस प्रत्याशी ने भी खर्चों में कटौती की और कार्यकर्ताओं को भी खुश नहीं किया। जिसका नतीजा चुनाव हार कर चुकाना पड़ा। यही हालात रहे तो मुनीष सैनी को भी हार का मजा चकने से कोई नहीं रोक पाएगा।