
पंचनामा-ब्यूरो
हरिद्वार: प्रधानी के चुनाव को लेकर छींटाकशी होने पर दो पक्ष भिड़ गए। एक युवक ने तहसील में मुंशीगिरी करने वाले युवक का हाथ तोड़ डाला। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। मामला रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव मीरपुर-मुवाजपुर का है। दूसरी तरफ, ज्वालापुर में अपनी पत्नी को लेकर ससुराल पहुंचे दामाद व उसकी मां को बंधक बनाकर पीटा गया। महिला को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस ने दामाद की शिकायत पर ससुराल पक्ष के 14 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक, मीरपुर गांव निवासी अनुज चौहान हरिद्वार तहसील में मुंशी है। शिव मंदिर चौक के पास ताश खेलने के दौरान प्रधानी के चुनाव की चर्चा शुरू हो गई। छींटाकशी होने पर अनुज चौहान और संदीप सैनी में झगड़ा हो गया। आरोप है कि संदीप ने अनुज का हाथ तोड़ डाला। रानीपुर कोतवाल रमेश तनवार ने बताया कि आरोपी की तलाश चल रही है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। दूसरी तरफ, शारदानगर ज्वालापुर निवासी राहुल धीमान अपनी पत्नी को लेने सीतापुर स्थित ससुराल गया था। आरोप है कि पत्नी घर वापस आने के लिए दो लाख रुपये मांग रही थी। वह अपनी मां को लेकर ससुराल गया तो उन्हें बंधक बनाकर पहले से घर में बुलाए गए लड़कों व रिश्तेदारों से पिटवाया गया। मां को गंभीर हालत में जौलीग्रांट के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि तहरीर के आधार पर कन्हैया धीमान, बलराम धीमान, विराज धीमान निवासीगण सीतापुर ज्वालापुर, निशा धीमान निवासी मोहल्ला झाड़ान ज्वालापुर, ओम प्रकाश धीमान निवासी रुड़की समेत नौ अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।