“पिरान कलियर में सेवा का संगम — निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में उमड़ा जनसैलाब, 1581 लोगों की जांच, 45 यूनिट रक्तदान..
भारतीय सर्वधर्म सेवा ट्रस्ट ने श्री महंत इंद्रेश अस्पताल के सहयोग से लगाया विशाल स्वास्थ्य व रक्तदान शिविर — महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों में दिखा खास उत्साह..

पंच👊नामा
पिरान कलियर: मानवता और जनसेवा की मिसाल पेश करते हुए भारतीय सर्वधर्म सेवा ट्रस्ट (रजि.) ने श्री महंत इंद्रेश अस्पताल, देहरादून के सहयोग से सोमवार को हज हाउस परिसर, पिरान कलियर में विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया।
सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक चले इस शिविर में जबरदस्त जनसहभागिता देखने को मिली। कुल 1581 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई और 45 यूनिट रक्तदान एकत्र हुआ।
शिविर में दवा वितरण के साथ ही गंभीर बीमारियों से ग्रसित 35 मरीजों को सर्जरी और आगे की जांच के लिए अस्पताल रेफर किया गया।
शिविर में जनरल फिजिशियन, सर्जन, ईएनटी, नेत्र, हड्डी, स्त्री एवं बाल रोग विशेषज्ञों की टीम ने अपनी सेवाएं दीं।
मो. आदिल फरीदी — “मानवता से बढ़कर कोई धर्म नहीं….
शिविर के संचालक मो. आदिल फरीदी ने कहा, “हमारा उद्देश्य समाज के हर तबके तक निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है। यह सिर्फ सेवा नहीं, बल्कि एक सामाजिक जिम्मेदारी है।
भविष्य में आसपास के क्षेत्रों में भी इसी तरह के शिविर आयोजित किए जाएंगे।
शमा साबरी — “महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना जरूरी….
शमा साबरी ने कहा, “महिलाएं परिवार का आधार हैं, लेकिन अपनी सेहत पर ध्यान नहीं देतीं। ऐसे शिविर उन्हें जागरूक बनाते हैं। आदिल फरीदी और उनकी टीम ने समाज में एक नई सोच को जन्म दिया है।
गोल्डन भाई — “मानवता की सच्ची तस्वीर पेश की गई…..
समाजसेवी गोल्डन भाई ने कहा, “आज जब स्वार्थ हावी है, ऐसे में युवा समाजसेवी आदिल फरीदी और उनकी टीम ने जो उदाहरण पेश किया है, वह आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा बनेगा।
सभासद नाजिम त्यागी — “यह आयोजन जनता की सच्ची सेवा….
सभासद नाजिम त्यागी ने कहा कि “स्वास्थ्य शिविर जैसी पहलें सीधे जनता के दिल तक पहुंचती हैं। जब समाज मिलकर काम करता है, तो उसका असर दूरगामी होता है।
सभासद गुलफाम साबरी — “सेवाभाव से ही समाज मजबूत होता है….
गुलफाम साबरी ने कहा, “डॉक्टरों, आयोजकों और स्वयंसेवकों ने मिलकर जो व्यवस्था बनाई, वह अनुकरणीय है। ऐसे प्रयास लगातार होने चाहिए ताकि कोई भी व्यक्ति उपचार से वंचित न रहे।
कलियर प्रेस क्लब का सहयोग….
कलियर प्रेस क्लब के महामंत्री जावेद अंसारी ने कहा, “इस शिविर की जरूरत क्षेत्र में लंबे समय से महसूस की जा रही थी।
इस पहल से समाज में एकता और जनसेवा की भावना को बल मिला है। प्रेस क्लब हमेशा ऐसे आयोजनों में सहयोग देता रहेगा।
जनता ने कहा — “यह सिर्फ शिविर नहीं, एक प्रेरणा है…..
स्थानीय लोगों ने बताया कि इतने बड़े स्तर पर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच और रक्तदान शिविर पहली बार आयोजित हुआ है।
शिविर ने न केवल चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराईं, बल्कि सेवा, एकता और भाईचारे का संदेश भी दिया। कार्यक्रम में ट्रस्ट के सदस्य,
डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, समाजसेवी, प्रेस क्लब के पदाधिकारी और सैकड़ों स्वयंसेवक मौजूद रहे, जिन्होंने मिलकर इस आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया।



