
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: लक्सर क्षेत्र के टांडा महतोली गांव में शराब पार्टी के दौरान हुए विवाद में युवक की हत्या के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस टीम ने 48 घंटे के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लियाजबकि तीसरे की तलाश जारी है। वहीं जिले के अलग-अलग इलाकों में दो युवकों ने कथित तौर पर जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
शराब पार्टी में हुई हत्या, दो गिरफ्तार….
16 अक्तूबर को सुल्तानपुर क्षेत्र के पास स्थित ईट भट्टे के पास बने तालाब में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया था। लक्सर पुलिस मौके पर पहुंची और फील्ड यूनिट टीम के साथ साक्ष्य जुटाए। मृतक की पहचान टांडा महतोली निवासी नितिन पुत्र स्वर्गीय जातिराम के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि नितिन 14 अक्तूबर से लापता था।18 अक्तूबर को मृतक के भाई नवीन ने तहरीर देकर गांव के कंवरपाल उर्फ कल्लू, रवि और रजत पर हत्या का आरोप लगाया। बताया कि तीनों ने शराब पार्टी के दौरान नितिन के साथ झगड़ा कर उसकी हत्या कर दी और शव को तालाब में फेंक दिया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी लक्सर नताशा सिंह को जांच की निगरानी के निर्देश दिए।
प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मैनुअल पुलिसिंग और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कंवरपाल उर्फ सुमित उर्फ कल्लू और रजत को 18 अक्तूबर को गिरफ्तार कर लिया। दोनों गांव छोड़कर भागने की फिराक में थे। तीसरा आरोपी रवि अभी फरार है।
पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि 14 अक्तूबर को नितिन के साथ शराब पीते समय कहासुनी हुई थी। झगड़ा बढ़ने पर धक्का-मुक्की में नितिन तालाब के पास गिर गया, जिसके बाद आरोपी वहां से भाग निकले। पुलिस अब फरार आरोपी की गिरफ्तारी में जुटी है।
क्षेत्राधिकारी नताशा सिंह ने बताया कि टीम ने तकनीकी और मैनुअल इनपुट के आधार पर कम समय में मामला सुलझाया है। सभी आरोपियों के खिलाफ पुख्ता साक्ष्य मिले हैं और तीसरे आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी होगी।
घटना के खुलासे में प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथान, उपनिरीक्षक लोकपाल परमार, हरीश गैरोला, रंजीत नौटियाल, हेड कांस्टेबल रियाज अली और कांस्टेबल हिमांशु चौधरी की भूमिका रही।
हरिद्वार में दो युवकों ने खाकर दी जान, कारणों की जांच जारी…..
हरिद्वार जिले के रानीपुर और ज्वालापुर क्षेत्रों में दो युवकों ने कथित तौर पर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार दोनों मामलों में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।पहली घटना गढ़मीपुर निवासी 41 वर्षीय साजिद से जुड़ी है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, साजिद ने पत्नी से विवाद के बाद जहर खा लिया। वह पोलियो ग्रस्त थे और आर्थिक तंगी के चलते परिवार में अक्सर विवाद होता था।
दूसरी घटना ज्वालापुर की है, जहां 19 वर्षीय आशु ने भी जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।
रानीपुर पुलिस ने बताया कि दोनों ही मामलों में शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घटनाओं की जांच की जा रही है। पुलिस आत्महत्या के पीछे के वास्तविक कारणों का पता लगाने में जुटी है।