पैगंबर मुहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी पर मुस्लिम समाज ने जताया आक्रोश, कार्रवाई की मांग..
जिलाधिकारी और सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से भेजे गए अलग-अलग ज्ञापन..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: पैगंबर मुहम्मद साहब को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी पर मुस्लिम समुदाय के लोगों में नाराजगी पनप रही है। मंगलवार को अलग-अलग संगठनों और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जिलाधिकारी व सिटी मजिस्ट्रेट को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपे। जिसमें आरोपी राम गिरी महाराज पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की गई।मुस्लिम सेवा संगठन के जिलाध्यक्ष अथर अंसारी के नेतृत्व में सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान को ज्ञापन देते हुए नगर अध्यक्ष नदीम अली, गुलबहार अहमद खां, सलीम ख्वाजा ने कहा कि आरोपी ने इस्लाम धर्म व पैगम्बर मुहम्मद साहब के बारे में अभद्र शब्दों का प्रयोग किया है। एक सोची समझी साजिश के तहत गलत टिप्पणियां की जाती है। ऐसे लोग देश में अशांति व साम्प्रदायिकता फैलाना चाहते हैं। देश की शान्ति व सद्भाव को हानि पहुंचाने वाले ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। ताकि शान्ति व सद्भाव कायम रहे। इस दौरान विशाल प्रधान, समीर अंसारी, अरशद मंसूरी, आजाद अली, गजाली अहमद, समीर राणा, अर्शी पीरजी आदि मौजूद रहे। दूसरी तरफ, गाड़ोवाली गांव के मदरसा इस्लाहुल उलूम के एक प्रतिनिधिमंडल ने खलील अहमद के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर बताया कि 15 अगस्त को नासिक जिले में एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान में एक संत ने पैगंबर मुहम्मद साहब और उनकी बीवी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी बातें कहीं हैं। जिससे मुस्लिमों की भावना आहत हुई है। यह बातें भारत का माहौल खराब करने की साजिश है। इसलिए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाए। मांग करने वालों में नफीस अहमद, युसुफ, उस्मान, इकराम, मोहम्मद हसन, नईम आदि शामिल रहे।