हरिद्वार-लक्सर मार्ग पर मुस्लिम समाज ने शिवभक्तों का किया भव्य स्वागत, लंगर-पानी से की सेवा, दिखी गंगा-जमुनी तहज़ीब की अनोखी मिसाल..

लपंच👊नामा
नितिन गुड्डू, हरिद्वार ग्रामीण: पवित्र श्रावण माह के दौरान हरिद्वार में गंगाजल लेने आ रहे शिवभक्तों के स्वागत में गंगा-जमुनी तहज़ीब की एक शानदार तस्वीर सामने आई। हरिद्वार-लक्सर मार्ग स्थित ग्राम बादशाहपुर में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष साजिद अली के नेतृत्व में मुस्लिम समुदाय द्वारा शिवभक्तों के लिए लंगर, ठंडे पेय पदार्थों और विश्राम की उत्तम व्यवस्था की गई।
मंगलवार को समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष साजिद अली, जाफिर अली व अन्य समाज के गणमान्य लोगों ने शिवभक्तों को पानी की बोतल, फ्रूटी, फल और भरपूर सेवा भावना के साथ भोजन उपलब्ध कराया। नहाने के लिए ट्यूबवेल की व्यवस्था भी की गई, ताकि यात्रा के दौरान भक्तों को किसी तरह की असुविधा न हो।
साजिद अली ने बताया कि यह सेवा हर वर्ष की परंपरा बन चुकी है। इस बार भी भारी संख्या में हरिद्वार से जल लेकर लौट रहे श्रद्धालुओं के लिए ठहराव, चाय-पानी और खाने की पूरी व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन आपसी सौहार्द और एकता का प्रतीक है, जिसे आने वाले वर्षों में और भव्य रूप दिया जाएगा।
इस सेवा आयोजन में मोहम्मद हारून, मोहब्बत अली (डायरेक्टर), प्रधान जाफिर अली, एडवोकेट जब्बार, अफजाल, अबुल हसन, अहसान अली, शाहिद हसन, मुंसब अली, रियासत अली, गुलशेर अली, कारण सिंह राठौर, दिलशाद, सुनील, दीपक, रहमान, हाजी इरशाद अली, हनीफ अहमद, हाजी बूंद हसन, शमशाद अली, आरिफ अली, गफ्फार, मतलूब, मकसूद, मुराद अली सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।
वहीं, पथरी क्षेत्र के बिशनपुर में भी धार्मिक सौहार्द की ऐसी ही मिसाल देखने को मिली। भारतीय किसान संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी सुखदेव पाल ने अपनी टीम के साथ शिवभक्तों के लिए लंगर का आयोजन कर उन्हें श्रद्धा पूर्वक भोजन कराया। उन्होंने कहा कि संगठन समाज सेवा को अपना कर्तव्य मानता है और आने वाले समय में भी ऐसी सेवाओं को निरंतर जारी रखा जाएगा।