पैगंबर मोहम्मद की शान में की गई गुस्ताखी पर मुस्लिम समाज में उबाल, गिरफ्तारी की मांग..
आजाद समाज पार्टी और मुस्लिम सेवा संगठन ने मिलकर किया विरोध-प्रदर्शन, बड़े आंदोलन की चेतावनी..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: उत्तरप्रदेश के डासना निवासी यति नरसिंहानंद सरस्वती द्वारा पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ दिए गए विवादित बयान से मुस्लिम समाज में रोष उतपन्न हो गया। इस विवादित बयान पर मुस्लिम समुदाय ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए यति नरसिंहानंद की गिरफ्तारी की मांग की। ज्वालापुर में भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के बैनर तले विरोध प्रदर्शन किया गया, जिसमें मुस्लिम सेवा संगठन ने भी समर्थन दिया।
प्रदर्शनकारियों ने साफ तौर पर कहा कि केवल एफआईआर दर्ज करना पर्याप्त नहीं होगा। उन्होंने मांग की है कि नरसिंहानंद को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। प्रदर्शन के दौरान राशिद अली, ज़िला उपाध्यक्ष आज़ाद समाज पार्टी ने कहा कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं की गई, तो हम बड़े पैमाने पर आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे। प्रदर्शनकारियों ने एक ज्ञापन ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी ने नाम देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। इस मौके पर मौजूद एडवोकेट फ़ैज़, नदीम अली, एडवोकेट गुलबहार कुरैशी, शारुख़ कुरैशी, शाहनूर कुरैशी, सुहेल अंसारी, अल्तमश, तनवीर कुरैशी, अज़मत अलवी, आशु कुरैशी, अरसू शैख़, इंतेक़ाब अब्बासी, फ़रमान कुरैशी, शाहबाज़ मलिक, शौक़ीन अंसारी, और आरिफ़ अब्बासी शामिल रहे।
—————————————
विवादित बयान पर जगह-जगह हुआ विरोध प्रदर्शन….हरिद्वार: पैगंबर मोहम्मद साहब की शान में की गई गुस्ताखी पर मुस्लिम समाज में जबरदस्त आक्रोश उतपन्न हुआ। नरसिंहानंद सरस्वती के विवादित बयान के खिलाफ मुस्लिम समाज ने कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन किया। हरिद्वार, रुड़की और अन्य क्षेत्रों में प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर उतरकर कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि नरसिंहानंद का बयान सांप्रदायिक तनाव को बढ़ावा देने वाला है, और इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।