मुस्लिम सेवा संगठन ने अथर अंसारी को सौंपी जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी..
समर्थकों ने फूल मालाओं से किया स्वागत, जिले में जल्द मजबूत होगा संगठन: अथर
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: देहरादून के जानी-मानी मुस्लिम सामाजिक संस्था मुस्लिम सेवा संगठन समिति ने युवा नेता अथर अंसारी को हरिद्वार जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी है। मुस्लिम सेवा संगठन समिति के अध्यक्ष नईम कुरैशी ने अथर अंसारी देर शाम लेटर जारी करते हुए उनके मनोनायन की घोषणा की और देहरादून की तरह हरिद्वार में संगठन को मजबूती करने की अपील की। इस दौरान समर्थकों ने अथर अंसारी का फूल मालाओं से स्वागत किया।
—————————————-
अथर को राजनीतिक अनुभव……
ज्वालापुर निवासी अथर अंसारी युवा नेता हैं और उन्हें कांग्रेस, बसपा सहित कई दलों में काम करने का अनुभव रहा है। ज्वालापुर, हरिद्वार ग्रामीण, लक्सर व पिरान कलियर आदि विधानसभाओं में अथर की अच्छी पहचान है। मुस्लिम सेवा संगठन समिति की बागडोर मिलने पर मुस्लिम सेवा संगठन समिति के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष अथर अंसारी ने आला पदाधिकारियों का धन्यवा दिया और कहा कि जल्द ही जिला हरिद्वार में संगठन को मजबूत किया जाएगा। कहा कि संगठन को शहर क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचने का काम किया जाएगा। इस दौरान नदीम अली, गुलबहार कुरैशी, सलीम ख्वाजा, अरशद अंसारी, गजाली पीरजी, अलीम कुरैशी, बाबर, आमिर अंसारी, वसीम सलमानी, कैसर परवेज आदि ने फूल मालाओं से जिलाध्यक्ष अथर अंसारी का स्वागत करते हुए बधाई दी।