ज्वालापुर के मुस्लिम समाज ने निकाली तिरंगा यात्रा..
देशभक्ति और कौमी एकता का दिया गया पैगाम..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: 75 वे स्वतंत्रता दिवस, आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में गुलबहार अहमद खाँ, अतहर अंसारी व नदीम अली के नेतृत्व में ज्वालापुर पुल जटवाड़ा से लेकर एक तिरंगा यात्रा बाइक रैली का आयोजन किया गया। रैली कटहरा बाजार, जमा मस्जिद, अम्बेडकर चौक से होते हुए अहबाबनगर में समापन हुआ, इस बाइक रैली में शहर ज्वालापुर के मुस्लिम समाज के जिम्मेदार व नौजवान साथियों ने हिस्सा लिया, और कौमी एकता भाईचारा देश भक्ति की मिसाल कायम करते हुए बाइक रैली निकाली गई।
इस मौके पर ज्वालापुर ईदगाह कमेटी के सदर हाजी इरफान अंसारी, ईदगाह कमेटी के सेक्रेटरी हाजी नईम कुरैशी, हाजी रफी खान, नगर निगम पार्षद इसरार सलमानी, पार्षद हाजी शहाबुद्दीन अंसारी, रियाज अंसारी, हाजी जमशेद खान, शादाब कुरैशी, नसीम सलमानी, अकबर खान,
अनीस खान ठेकेदार, इदरीश मंसूरी, तस्लीम कुरैशी, शाहिद फारुकी, समीर अंसारी, सलीम ख्वाजा, मोहम्मद अर्शी, मोहम्मद गिजाली, आशीष राजौर, तनवीर कुरैशी, शाहरुख कुरैशी, आवेश कुरैशी, दानिश कुरैशी, जहांगीर खान, जुबेर खान आदि मौजूद रहे।