तालाब में दिखा मगरमच्छ, पकड़ने का प्रयास नाकाम, लोगों में दहशत..
सभासद नाज़िम त्यागी ने वन विभाग को दिया शिकायती पत्र..

पंच👊नामा
पिरान कलियर: लगातार हो रही बारिश के कारण जगह-जगह पानी भरा हुआ है, पानी मे जहरीले जानवरों का खतरा भी बना हुआ है। हाल ही में पिरान कलियर के वार्ड नम्बर 3 में तालाब के अंदर एक मगरमच्छ देखे जाने से अफरा तफरी मची हुई है। हालांकि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि की सूचना पर वनविभाग की टीम मौके पर पहुँची है लेकिन अभी तक मगरमच्छ पकड़ में नही आ पाया है, जिससे क्षेत्रीय लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।
जानकारी के अनुसार पिरान कलियर नगरपंचायत के वार्ड नम्बर 3 में तालाब के अंदर पिछले दो तीन दिनों से मगरमच्छ देखा जा रहा है, जिससे क्षेत्रीय लोग दहशत में है। मगरमच्छ को पकड़ने के लिए वार्ड के सभासद नाजिम त्यागी ने वनविभाग को पत्र लिखा है साथ ही विभाग के अधिकारियों को फोन पर पूरी जानकारी भी दी है।
आज वनविभाग की टीम मगरमच्छ को पकड़ने के लिए मौके पर पहुँची, काफी देर प्रयास के बाद भी मगरमच्छ पकड़ में नही आ सका। सभासद नाजिम त्यागी ने बताया पिछले दो-तीन दिनों से तालाब और आसपास की जगह मगरमच्छ देखा गया है, जिससे क्षेत्रीय लोग दहशत में है।
उन्होंने बताया टीम ने मगरमच्छ को पकड़ने का प्रयास भी किया लेकिन सफलता हाथ नही लग पाई। उन्होंने बताया टीम लगातार मगरमच्छ को पकड़ने का प्रयास कर रही है और टीम द्वारा आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही मगरमच्छ को पकड़ लिया जाएगा।
वनविभाग की टीम अमित त्यागी, नरेंद्र कुमार, रामपाल, को नाजिम त्यागी ने द्वारा पत्र भी सौंपा गया है। इस मौके पर रफी, नोनित कश्यप, आरिफ, मुन्ना मलिक, जॉन, हसीब, नसीम आदि मौजूद रहे।