सीएम की रैली में शामिल हुए मुस्लिम, भीम आर्मी समर्थक ने दी गालियां…..
: पार्टी के व्हाट्सएप ग्रुप में पूरे समुदाय के लिए अभद्र व आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल..
पंच 👊 नामा ब्यूरो
हरिद्वार: दो दिन पहले हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा में मुख्यमंत्री की रैली में कुछ मुस्लिम कार्यकर्ताओं का शामिल होना भीम आर्मी के नेताओं को रास नहीं आया। पार्टी के एक कार्यकर्ता ने व्हाट्सएप ग्रुप पर सभी मुस्लिमों को गालियां बक दी। इतना ही नहीं अभद्र और आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल भी किया। जिसको लेकर भीम आर्मी से जुड़े मुस्लिम कार्यकर्ताओं के अलावा अन्य लोगों में भारी नाराजगी है।
हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा में 2 दिन पहले कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद की ओर से एक बड़े राजनीतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल हुए। इस कार्यक्रम में भारी भीड़ उमड़ने के साथ ही बड़ी संख्या में मुस्लिम भी शामिल हुए। इनमें ज्यादातर मुस्लिम भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ता या फिर स्वामी यतीश्वरानंद के समर्थक रहे। भाजपा के कार्यक्रम में मुस्लिम कार्यकर्ता और समर्थकों का शामिल होना हरिद्वार के भीम आर्मी नेताओं को बिल्कुल हजम नहीं हुआ। एक कार्यकर्ता ने तो पार्टी के व्हाट्सएप ग्रुप में मुस्लिमों के लिए न सिर्फ गालियां बकती बल्कि अभद्र और आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए यह ताना भी दिया कि मुसीबत आती है तो इन्हें भीम आर्मी याद आती है, अन्यथा यह लोग भाजपा की ….. घुस जाते हैं। सवाल यह है कि क्या पूरी मुस्लिम कौम भीम आर्मी की बपौती बनकर रह गई है, क्या पूरे मुस्लिम समुदाय पर केवल भीम आर्मी का अधिकार है, क्या संविधान की कसमें खाने वाली भीम आर्मी लोकतांत्रिक व्यवस्था और संविधान में विश्वास नहीं रखती। जिसमें हर नागरिक को अपनी पसंद के राजनीतिक दल से जुड़ने का अधिकार दिया गया है। राजनीति में सहमत और असहमत होना अलग बात है, लेकिन पार्टी के एक कार्यकर्ता ने पूरी मुस्लिम कौम के लिए जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया है, वह कानून की नजर में दंडनीय है इस मामले में कुछ लोग भीम आर्मी कार्यकर्ता के खिलाफ तहरीर देने की तैयारी में है। वहीं, आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह का कहना है कि इस मामले की जानकारी ली जाएगी। किसी भी जाति समुदाय को लेकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना भीम आर्मी की संस्कृति नहीं है, ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।