राजनीतिहरिद्वार

स्वामी यतीश्वरानंद पर मुस्लिमों ने की फूलों की बारिश..

मुस्लिम बस्तियों में दिल खोलकर स्वागत..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-हरिद्वार: कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने जमालपुर कलां की कई कॉलोनियों, गाड़ोवाली, भुवापुर चमरावल, कुंड़ी आदि गाँवों में जनसंपर्क अभियान चलाते हुए कमल में फूल पर मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता में शामिल रहा और रहेगा। शुक्रवार को हरिद्वार ग्रामीण प्रत्याशी स्वामी यतीश्वरानंद ने घर- घर जाकर जन संपर्क अभियान चलाया। उन्होंने जमालपुर कलाँ में पानी की टंकी, सड़कों का जाल बिछाने का काम किया। जलभराव की समस्या से निजात दिलाने का काम किया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने देश में विकास करने का काम किया है।


गाड़ोवाली में पानी की टंकी बनवाकर किया एतिहासिक काम, हुआ भव्य स्वागत…………
कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद का गाड़ोवाली गांव में गुलाब के फूलों की बारिश कर स्वागत किया। स्वामी यतीश्वरानंद के द्वारा गांव में पानी की टंकी बनवाकर एतिहासिक काम किया। इससे गांव वालों को शुद्ध जल उपलब्ध कराने का काम किया।गांव की मुख्य सड़के बनवाकर आवागमन सुलभ किया। ग्राम प्रधान तालिब ने कहा कि स्वामी यतीश्वरानंद ने जात-धर्म से दूर रहकर जनता हित में विकास कार्य कराएं। मुस्लिम समाज के लोगों ने वादा किया कि इस बार भारी मतों से जिताने का काम करेंगे। इस मौक़े पर सुभान अली अंसारी, रियासत अली अंसारी, मास्टर जाफ़र, प्रधान तालिब हुसैन, अक्षय चौधरी, विनीत, एडवोकेट रियाज़, याकूब अली, नदीम अंसारी, यूनुस अली, ज़रार अली, उस्मान अंसारी, सैयद अंसारी, सिकंदर अली, खरून अंसारी, सुहेल अंसारी आदि शामिल हुए।
भुवापुर चमरावल में विकास कार्यों पर माँगे वोट……
भुवापुर चमरावल में जनसंपर्क के दौरान स्वामी यतीश्वरानंद को भारी समर्थन मिला। गांव के अधिकांश लोग उनके साथ घर-घर गए और उन्हें भारी मतों से जिताने के लिए अपील की। स्वामी ने गांव में सड़कें बनवाई, स्कूल में फ़र्नीचर उपलब्ध करवाया, सोलर लाईटे लगवाई, हैंडपंप आदि का काम करवाया। इस मौक़े पर प्रधान प्रमोद कुमार, सुनील कुमार, रणबीर सिंह राजपूत, अम्बरीश सोलंकी, धूम सिंह सोलंकी, सुल्तान सिंह, धर्मपाल सिंह, राजेश कुमार, सोहन सिंह, जसवंत सिंह, अजीत कुमार, सतीस कुमार, चेन पाल, सुभाष चंद, विकास कुमार, विजय कुमार, सुरेश कुमार, भजन लाल, श्याम सिंह, नरेश कुमार, लोकेश कुमार, जगमोहन सिंह आदि ने स्वागत किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!