पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: कथित धर्म संसद में भड़काऊ भाषण देने के मामले में पुलिस ने अब नरसिंहानंद और धर्मराज सिंधु को भी मुकदमे में नामजद कर दिया है। जांच के दौरान भड़काऊ भाषण के तथ्य सामने आने पर पुलिस ने दोनों के नामजदगी बढ़ाई है। इस मुकदमे में अब कुल 5 आरोपी नामजद हो गए हैं। सूत्र बताते हैं कि जल्द ही कुछ स्थानीय नाम भी मुकदमे में खुल सकते हैं।
उत्तरी हरिद्वार के भूपतवाला क्षेत्र में 17 दिसम्बर से 19 दिसंबर तक हुई कथित धर्म संसद के वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने भड़काऊ भाषण का मुकदमा दर्ज किया था। एफआईआर में जितेंद्र नारायण दीक्षित उर्फ वसीम त्यागी को ही नामजद कराया गया था। बाद में वायरल वीडियो को अहम सुबूत मानते हुए पुलिस ने धर्मदास और साध्वी अन्नपूर्णा को भी नामजद किया था। पुलिस रिजवी और साध्वी अन्नपूर्णा को 41 सीआरपीसी का नोटिस तामील करा चुकी है जांच अभी जारी है इसलिए नए तथ्य सामने आने पर पुलिस ने अब जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर नरसिंहानंद और धर्मराज सिंधु को भी मुकदमे में नामजद कर दिया है।
पुलिस जल्द ही आरोपियों को भी 41 सीआरपीसी का नोटिस तामील कराने की तैयारी में है। वहीं सूत्र बताते हैं कि इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो को आधार बनाते हुए पुलिस जल्द ही कुछ और आरोपियों को नामजद करेगी। इनमें कई लोकल मददगार भी शामिल हो सकते हैं।