रिजवी के जेल जाने पर नरसिंहानन्द ने छोड़ा अन्न-जल..
कोर्ट ने जमानत के लिए तय की शनिवार की तारीख..
पंच 👊 नामा ब्यूरो
हरिद्वार: जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी के जेल जाने से नाराज नरसिंहानंद ने अपने साथियों के साथ हर की पैड़ी के पास सर्वानंद घाट पर अनशन शुरू कर दिया है। पुलिस ने जितेंद्र नारायण त्यागी को कोर्ट में पेश किया था, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। गिरफ्तारी से नाराज नरसिंहानंद ने सत्याग्रह का ऐलान करते हुए चेतावनी दी है कि जितेंद्र नारायण त्यागी के जेल से रिहा होने तक वह अन्न-जल ग्रहण नहीं करेंगे।
गौरतलब है कि हरिद्वार में अपने विवादित पुस्तक का विमोचन करने और पैगंबर साहब पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद ही वसीम रिजवी ने इस्लाम धर्म छोड़कर सनातन धर्म अपना लिया था। गाजियाबाद के डासना मंदिर के महंत यती नरसिंहानंद ने ही वसीम रिजवी को नया नाम जितेंद्र नारायण त्यागी दिया था। भड़काऊ भाषण देने के मामले में हरिद्वार पुलिस ने गुरुवार शाम यति नरसिंहानंद के साथ हरिद्वार आने के दौरान नारसन बॉर्डर से जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी को गिरफ्तार किया था। कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।